Latest Blouse Design: साउथ इंडियन एक्ट्रेस श्रीलीला के मॉडर्न ब्लाउज डिजाइंस देख लें इंस्पिरेशन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Latest Blouse Design: साउथ इंडियन एक्ट्रेस श्रीलीला के मॉडर्न ब्लाउज डिजाइंस देख लें इंस्पिरेशन

sreeleela14172068518334096769085887623194393990735

सुपर टैलेंटेड और बेहद खूबसूरत कन्नड़ एक्ट्रेस श्रीलीला साउथ इंडियन फिल्मों के बाद अब अपना पहला बॉलीवुड डेब्यू करने के लिए एकदम तैयार है।

sreeleela14172088355634113409806904104194393990735

किस और भारते जैसी बेहतरीन और सुपरहिट फिल्मों में अपनी जबरदस्त एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीतने वाली एक्ट्रेस श्रीलीला स्क्रीन पर खूबसूरत दिखने के साथ-साथ ऑफ स्क्रीन भी स्टाइलिश और फैशनेबल नजर आती हैं।

sreeleela14170438641332729529113100670214393990735

इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में श्रीलीला का फैशन सेंस और यूनिक स्टाइल काफी पसंद किया जाता है।

sreeleela14171756808533835287948995888434393990735

इसीलिए आज हम आपके लिए वेडिंग सीजन स्पेशल कुछ बेहतरीन मॉडर्न ब्लाउज डिजाइंस लेकर आए हैं। जिन्हें आप अपने एथेनिक साड़ी लुक्स को एलिवेट करने के लिए कर सकती हैं।

sreeleela14170542380432816551797997829054393990735

एक्ट्रेस श्रीलीला ने इस लुक में बेहद खूबसूरत साड़ी के साथ सुपर स्टाइलिश और ट्रेंडी बैकलेस ब्लाउज डिजाइन को कैरी किया है।

sreeleela14170291088432605752797898109234393990735

इस वेडिंग सीजन स्पेशल फंक्शन पर सिंपल और क्लासिक साड़ी लुक क्रिएट करना चाहती हैं। तो श्री के इस खूबसूरत और टाइमलेस साड़ी लुक को देख इंस्पिरेशन ले सकती हैं।

sreeleela14169339931831807864839597348884393990735

फैदर डिटेलिंग, स्टाइलिश डीप वी नेक और फुल स्लीव्स वाला ये बेहद खूबसूरत ब्लिंगी ब्लाउज वेडिंग सीजन में खासकर नाइट इवेंट्स पर स्टाइल करने के लिए एकदम परफेक्ट ऑप्शन है।

sreeleela14173072579134939036290470775394393990735

एक्ट्रेस श्रीलीला ने इस लुक में बेहद खूबसूरत और हैवी बनारसी सिल्क साड़ी को मॉडर्न स्वीटहार्ट नेक ब्लाउज डिजाइन ब्लाउज के साथ पेयर किया है।

sreeleela14170438641332729529113100561974393990735

इस लुक में श्री के ब्लाउज डिजाइन की बात करें तो उन्होंने स्लीक और स्टाइलिश वी नेकलाइन के साथ कोल्ड शोल्डर ब्लाउज को कैरी किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eleven − 2 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।