Latest Blouse Design: फुल स्लीव ब्लाउज के 7 नए डिजाइन, सेलेब्स से लें इंस्पिरेशन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Latest Blouse Design: फुल स्लीव ब्लाउज के 7 नए डिजाइन, सेलेब्स से लें इंस्पिरेशन

image 4963099

अगर आप अपने लिए फुल स्लीव ब्लाउज बनवाना चाह रही हैं लेकिन यह समझ नहीं आ रहा है कि किस तरह का डिजाइन बनवाएं तो यह लेख आपके लिए है।

image 1317361

आज इस लेख में हम आपके लिए सेलेब्स के 7 फुल स्लीव ब्लाउज डिजाइन लाए हैं, जो आपकी साड़ियों के साथ परफेक्ट दिखेंगे

image 4317228

काजोल का यह फुल स्लीव ब्लाउज प्रिंटेड फैब्रिक में बना हुआ है, जो ब्राउन और लाइट ब्लू कलर में है।

image 1691741

इस तरह के ब्लाउज को आप मैचिंग कलर की प्लेन साड़ी के साथ पहन सकते हैं। यह काफी कूल दिखता है

image 6168651

कैटरीना कैफ के इस फुल स्लीव ब्लाउज का डिजाइन खास है क्योंकि इसके आधे हिस्से पर शीयर फैब्रिक लगा है और बाकी आधे पर कढ़ाई किए हुए फैब्रिक से बना स्लीव्स है।

image 471197

यह फुल स्लीव ब्लाउज डिजाइन उनके लिए बेस्ट है, जो हटके स्टाइल पहनना चाहती हैं।

image 3443057

शेफाली शाह का यह प्रिंटेड फुल स्लीव्स ब्लाउ इस लिहाज से खास है कि यह पफ पैटर्न में है।

image 5960582

वैसे भी इन दिनों ऑपोजिट प्रिन्ट वाली साड़ी और ब्लाउज का कॉम्बिनेशन खूब चल रहा है।

image 3937189

काजोल हमेशा अपने ब्लाउज के साथ कुछ अलग करती हैं और यह ब्लाउज भी इस लिहाज से अलग है कि यह शीयर फैब्रिक में बना है और पफ स्लीव्स में है।

image 1199064

यह शीयर या नेट फैब्रिक में ही ज्यादा सुंदर दिखेगा क्योंकि फिर इससे हेवी या बल्की लुक नहीं आता है।

image 6093136

हुमा कुरेशी का यह फुल स्लीव्स ब्लाउज बेहद फ्लेयर्ड स्टाइल में बेहद खूबसूरत और शानदार है। यह स्वीटहार्ट नेकलाइन में बना है जो काफी खूबसूरत दिखता है।

image 1332369

गोल्डन ब्लाउज सबके पास होना चाहिए क्योंकि वो इस तरह की साड़ी के साथ मैच कर जाता है।

image 5535351

कंगना के ब्लाउज को देखें तो कंधे और बाजू के आगे की ओर लेस लगाकर अलग लुक दिया गया है। स्लीव्स के आगे की ओर भी गोल्डन लेस लगा है।

image 8598924

अदिति राव हैदरी का यह फुल स्लीव्स ब्लाउज शॉर्ट नेकलाइन में है, जो इन दिनों सेलेब्स का हॉट फेवरेट बना हुआ है।

image 77841

यह ब्लाउज डिजाइन सिम्पल और सोबर है और इसकी स्लीव्स के आगे वाले हिस्से पर खूबसूरत कढ़ाई की हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 × 1 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।