इन दिनों सबसे ज्यादा ट्रेंडिंग है गोल शेप की बिंदी, लगभग सभी बॉलीवुड डीवाज इसी शेप की बिंदी लगाना पसंद करती हैं
हालांकि अवसर और इवेंट के अनुसार वह अपनी बिंदी की साइज और कलर में बदलाव करती हैं
रेड कलर की राउंड सिंपल बिंदी सबसे ज्यादा ट्रेंड में है, यह बिंदी आपको बहुत ही सटल और एलिगेंट लुक देगी
एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर हमेशा सिंपल लुक में नजर आती हैं, यह खूबसूरत एक्ट्रेस अक्सर छोटी सी ब्लैक बिंदी लगाना पसंद करती हैं
अगर आप भी बहुत बड़ी बिंदी नहीं लगाना चाहती हैं तो यह आॅप्शन आपके लिए बेस्ट है
ये आपको ट्रेडिशनल लुक भी देगी और आप ब्यूटीफुल भी नजर आएंगी
हमने घरों में हमेशा अपनी मम्मी, दादी, नानी को मैरून रंग की बिंदी लगाते ही देखा है, ये आज भी ट्रेंड में है, हालांकि इसकी साइज थोड़ी छोटी हो गई है
इस मीडियम साइज की बिंदी को बॉलीवुड डीवाज काफी पसंद करती हैं
आलिया भट्ट से लेकर दीपिका पादुकोण, कैटरीना कैफ सभी ने अपनी शादी में इसी साइज की बिंदी लगाई थी
खास बात यह है कि ये साइज और कलर हर फेस पर अच्छा लगाता है
कई बार साड़ी या लहंगे की मैचिंग की बिंदी भी काफी अच्छी लगती है, आप भी अपनी पसंद की कोई भी मैचिंग या कॉन्ट्रास्ट बिंदी लगा सकती हैं
कोशिश करें कि फेस्टिवल के दौरान डार्क बिंदी ही लगाएं, कई बार लाइट शेड की बिंदी लुक खराब भी कर देती है
आप कुछ बदलाव चाहती हैं तो काजोल की तरह ये बिंदी भी अच्छा विकल्प है
डबल लेयर बिंदी देखने में काफी अलग और अच्छी लगती हैं, इसमें आप अपनी साड़ी या ड्रेस की मैचिंग की कोई भी दो कलर की बिंदिया लेकर उन्हें कॉम्बिनेशन में एक के ऊपर एक लगाएं
कभी कभी बिंदी की साइज चेंज करने से ही आपके चेहरे का लुक बदल जाता है, अगर एक ही तरह के लुक को चेंज करना चाहती हैं तो बिग साइज की बिंदी चुन सकती हैं
आपको राउंड बिंदी ही अच्छी लगती है और उसमें ही आप कुछ बदलाव चाहती हैं तो राउंड बिंदी में स्टोन का ऑप्शन चुन सकती हैं
महाराष्ट्रियन स्टाइल की बिंदी लगाकर आप सबसे अलग नजर आएंगी, खास बात यह है कि इन बिंदियों को आप अपने अनुसार लगा सकती हैं
चाहें तो दोनों की एक साथ कर सकती हैं, इससे काफी अलग लुक आपको मिलेगा