Latest Anarkali Suits: शादी में पहनें इन अलग पैटर्न के अनारकली सूट, दिखेंगी सब से सुंदर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Latest Anarkali Suits: शादी में पहनें इन अलग पैटर्न के अनारकली सूट, दिखेंगी सब से सुंदर

468050448183217703020948127442258797939945649n

मृणाल ठाकुर ने फ्लोरल प्रिंट में फ्लोर लेंथ अनारकली सूट पहना है, आजकल ये सूट स्टाइल बहुत ही ट्रेंड में है

468247927183217699300948124080757367802118242n

आप भी शादी के अवसर पर प्रिंटेड या हैवी वर्क फ्लोर लेंथ अनारकली सूट वियर कर सकती हैं, इससे गाउन की तरह लुक मिलता है

461058599184629819430103962551162861560749139n 1

सोनाक्षी सिन्हा का ये सूट लुक बहुत ही स्टाइलिश लग रहा है, सूट के इस पैटर्न को अंगरखा अनारकली सूट कहा जाता है

461088752184627798120103969039145142681481954n 1

एक्ट्रेस के सूट और दुपट्टे पर एंब्रॉयडरी वर्क हो रखा है, आपको अंगरखा अनारकली सूट प्रिंट और हैवी वर्क कई डिजाइन में मिल जाएंगे

24552291219353188266292544384772292233288205n

अदिति राव हैदरी में पिंक कलर में लेयर्ड अनारकली सूट पहना है, इसमें प्लाजो या पजामी की जगह पर घेर वाली स्कर्ट स्टाइल प्लाजो होता है

2433958443766544008187311613686929516280908n

ज्यादा और कम घेर दोनों ही स्टाइल में आपको ये सूट मार्केट में मिल जाएंगे, इसके साथ आप एक्ट्रेस की तरह लाइट वेट ज्वेलरी कैरी कर सकती हैं

363386180183841606480048278057054070742508522n

एक्ट्रेस सोनम बाजवा ने फ्लोरल प्रिंट में फ्रॉक स्टाइल अनारकली सूट पहना है, साथ ही कंट्रास्ट में दुपट्टा कैरी किया है

363359117183841606570048276148290722565245765n

जब भी अनारकली सूट की बात आती है तो ये पैटर्न हमेशी की ट्रेंड में रहता है, आपको मार्केट में इस स्टाइल के अनारकली सूट में कई डिजाइन मिल जाएंगे

42442773111006464644661637703232356361674846n

श्वेता तिवारी ने जैकेट अनारकली सूट कैरी किया है, शादी के इस एक्ट्रेस के इस सूट डिजाइन से आप आइडिया ले सकती हैं

4229368454006474358077312629371059042803415n

जैकेट अनारकली सूट भी आपको कई पैटर्न और डिजाइन में मिल जाएंगे, जिससे आप फंक्शन के मुताबिक सिलेक्ट कर सकती हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

20 − eight =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।