लता मंगेशकर के घर लौटने से खुश हुए दिलीप कुमार, तस्वीर शेयर कर बोले-'अब खयाल रखो' - Punjab Kesari
Girl in a jacket

लता मंगेशकर के घर लौटने से खुश हुए दिलीप कुमार, तस्वीर शेयर कर बोले-‘अब खयाल रखो’

मशहूर गायिका लता मंगेशकर करीब 28 दिनों तक अस्पताल में रहने के बाद अब डिस्चार्ज हो गई हैं,लता

मशहूर गायिका लता मंगेशकर करीब 28 दिनों तक अस्पताल में रहने के बाद अब डिस्चार्ज हो गई हैं,लता जी को 11 नवंबर के दिन वायरल और सांस लेने की परेशानी की वजह से मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। लेकिन अब लता जी के घर वापस आ जानें की खबर सुनकर उनके फैंस और सेलेब्स काफी ज्यादा खुश हैं। बात दें डिस्चार्ज होने की जानकारी उनके सोशल मीडिया अकाउंट से दी गई है।
1575872408 pic
वहीं दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार ने भी लता जी के अस्पताल से डिस्चार्ज होने की खुशी जताई है। दिलीप जी ने ट्वीट करके लता मंगेश्कर जी को कहा ये जानकार बहुत उत्साहित हूं कि मेरी छोटी बहन लता अब अच्छा महसूस कर रही हैं और अब घर पर है। प्लीज आपना ध्यान रखो,दिलीप कुमार ने लता मंगेशकर के साथ एक फोटो भी शेयर की है जिसमें दिलीप कुमार,सायरा बानो और लता जी दिखाई दे रहे हैं।

 
घर लौटने की जानकारी लता जी ने ट्वीट करके दी
रविवार को लता मंगेशकर ने ट्वीट करके अपने घर लौटने की जानकारी दी थी। उन्होंने लिखा नमस्कार पिछले 28 दिनों से मैं ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में भर्ती थी,क्योंकि मुझे न्यूमोनिया हो गया था। डॉक्टर चाहते थे कि पहले मैं पूरी तरह से ठीक हो जाऊं,आज मैं घर वापस आ गइ हूं। ईश्वर,माई बाबा के अशीर्वाद और आप सब के प्यार प्रार्थनाओं की वजह से अब में बिल्कुल ठीक हूं। मैं आप सब की ह्दय से आभारी हूँ । 

बता दें कि लता मंगेशकर जी को निमोनिया हो गया था जिसकी वजह से उन्हें इंफेक्शन की शिकायत भी हो गई थी। लता जी के अस्पताल में भर्ती हो जानें की वजह से फैंस भी काफी ज्यादा परेशान हो गए थे। 
1575872439 lata mangeshkar doing much better family 2019 11 21
वहीं बॉलीवुड में उनके जल्दी ठीक होने की कामनाएं की गई। अब लता मंगेशकर जी पूरी तरह से स्वस्थ है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।