लारिसी बोनेसी का जन्म ब्राजील में हुआ, लेकिन एक्ट्रेस ने भारत की कई फिल्मों में काम किया है, लंबे समय से उनका नाम शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान संग जोड़ा जा रहा है
शिमरी ब्रालेट के साथ अटैच हुई इस ब्लैक ड्रेस में लारिसा बोनेसी बेहद ग्लैमरस दिख रही हैं, स्मोकी आई मेकअप के साथ उन्होंने अपना लुक पूरा किया है
पिंक कलर की बिकिनी पहने लारिसा अपना फिगर फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं, पूल में उतरीं एक्ट्रेस भीगे बालों के साथ पोज दे रही हैं
ब्लैक कलर के ऑफ शोल्डर शॉर्ट ड्रेस में लारिसा काफी स्टनिंग दिख रही हैं, स्ट्रेट हेयर स्टाइल और आंखों पर काला चश्मा लगाए वे बेहद खूबसूरत लग रही हैं
पिंक कलर की इस शिमरी ड्रेस में लारिसा कहर ढा रही हैं, अपने लुक को उन्होंने डायमंड नेकलेस और ब्रेसलेट के साथ पूरा किया है
ब्लैक कलर की हाई स्लिट ड्रेस में लारिसा बेहद क्लासी दिख रही हैं, उनकी ड्रेस का रिवीलिंग नेक डिजाइन काफी अट्रैक्टिव दिख रहा है
ऑफ शोल्डर और बैकलेसव्हाइट ड्रेस में लारिसा काफी सिजलिंग लग रही हैं, उनकी इस तस्वीर पर तो फैंस उनकी खूब तारीफें कर रहे हैं
ब्लैक कलर की शर्ट और स्कर्ट पहने लारिसा पोज दे रही हैं, इस दौरान उन्होंने अपनी ड्रेस को वन साइड शोल्डर से डाउन किया हुआ है, अपने लुक को एक्ट्रेस ने हाई बन हेयरस्टाइल के साथ कंपलीट किया है
वेडिंग सीजन में रेगुलर एथेनिक के बजाय करें अनन्या पांडे के स्टाइलिश इंडोवेस्टर्न लुक्स ट्राई