Larissa Bonesi: आर्यन खान की रूमर्ड गर्लफ्रेंड का ग्लैमरस अवतार, तस्वीरें देख खुली रह जाएंगी आखें - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Larissa Bonesi: आर्यन खान की रूमर्ड गर्लफ्रेंड का ग्लैमरस अवतार, तस्वीरें देख खुली रह जाएंगी आखें

472231369184911570700446277701893385330422869n

लारिसी बोनेसी का जन्म ब्राजील में हुआ, लेकिन एक्ट्रेस ने भारत की कई फिल्मों में काम किया है, लंबे समय से उनका नाम शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान संग जोड़ा जा रहा है

473520797184933781500446275771373755456739983n

शिमरी ब्रालेट के साथ अटैच हुई इस ब्लैक ड्रेस में लारिसा बोनेसी बेहद ग्लैमरस दिख रही हैं, स्मोकी आई मेकअप के साथ उन्होंने अपना लुक पूरा किया है

3915188578607228520268869117114170270716384n

पिंक कलर की बिकिनी पहने लारिसा अपना फिगर फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं, पूल में उतरीं एक्ट्रेस भीगे बालों के साथ पोज दे रही हैं

472231369184911570700446277701893385330422869n

ब्लैक कलर के ऑफ शोल्डर शॉर्ट ड्रेस में लारिसा काफी स्टनिंग दिख रही हैं, स्ट्रेट हेयर स्टाइल और आंखों पर काला चश्मा लगाए वे बेहद खूबसूरत लग रही हैं

472238396184910091760446275295281968895920203n

पिंक कलर की इस शिमरी ड्रेस में लारिसा कहर ढा रही हैं, अपने लुक को उन्होंने डायमंड नेकलेस और ब्रेसलेट के साथ पूरा किया है

473272381184933791190446271148444872492534252n

ब्लैक कलर की हाई स्लिट ड्रेस में लारिसा बेहद क्लासी दिख रही हैं, उनकी ड्रेस का रिवीलिंग नेक डिजाइन काफी अट्रैक्टिव दिख रहा है

3037721758783864264710648851913392035637590n

ऑफ शोल्डर और बैकलेसव्हाइट ड्रेस में लारिसा काफी सिजलिंग लग रही हैं, उनकी इस तस्वीर पर तो फैंस उनकी खूब तारीफें कर रहे हैं

34154663724935874908071972593725895811786709n

ब्लैक कलर की शर्ट और स्कर्ट पहने लारिसा पोज दे रही हैं, इस दौरान उन्होंने अपनी ड्रेस को वन साइड शोल्डर से डाउन किया हुआ है, अपने लुक को एक्ट्रेस ने हाई बन हेयरस्टाइल के साथ कंपलीट किया है

4587724929266130261503291491477106940016217nवेडिंग सीजन में रेगुलर एथेनिक के बजाय करें अनन्या पांडे के स्टाइलिश इंडोवेस्टर्न लुक्स ट्राई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 × one =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।