Lara Dutta: एक्ट्रेसेस को मिलने वाली फीस से नहीं हैं खुश, कहा- 'मेल स्टार्स की तुलना में...' Lara Dutta: Actresses Are Not Happy With The Fees They Get, Said- 'Compared To Male Stars...'
Girl in a jacket

Lara Dutta: एक्ट्रेसेस को मिलने वाली फीस से नहीं हैं खुश, कहा- ‘मेल स्टार्स की तुलना में…’

लारा दत्ता इंडस्ट्री में अभिनेत्रियों को दिए जाने वाली फीस से कुछ खास खुश नहीं हैं हाल ही में अभिनेत्री ने हिंदी सिनेमा में वेतन असमानता को लेकर खुलकर बात की है, लारा दत्ता इन दिनों अपनी वेब सीरीज ‘रणनीति बालाकोट एंड बियॉन्ड’ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। बॉलीवुड अभिनेत्री लारा दत्ता अपने करियर में कई शानदार किरदार निभाए हैं। एक इंटरव्यू में अभिनेत्री ने खुलासा किया कि महिलाएं इंडस्ट्री में अपने कई पुरुष कलाकारों की तुलना में कड़ी मेहनत करती हैं। फिर भी एक्ट्रेस को पुरुष अभिनेताओं को मिलने वाले वेतन का दसवां हिस्सा मिलता है। लारा दत्ता ने बताया कि वे प्रक्रिया में हैं और बहुत सारी महिलाएं हैं जो इस धारणा में बदलाव करने की कोशिश कर रही हैं। उन्होंने कहा कि पहले यह सोचा जाता था कि जब आप 30 वर्ष की उम्र तक पहुंचते हैं। तो एक्ट्रेस के लिए घर बसाने का समय आ जाता है क्योंकि आपका करियर खत्म हो जाता है। अभिनेत्री के वर्क फ्रंट की बात करें तो वे ‘रणनीति: बालाकोट एंड बियॉन्ड’ में नजर आई हैं। यह सीरीज 25 अप्रैल को स्ट्रीम हुई है लारा दत्ता के साथ इसमें जिमी शेरगिल,आशुतोष राणा समेत कई अन्य कलाकार हैं।

image 3451972 1 image 2974371 image 6778146 image 9703010 1 image 439148 1 image 2126339 1 image 4352549 image 544257 1 image 6819824 1 image 5637775 1 image 6440666 1 image 2195625 1 image 6690789image 4674300 image 8799199 image 6818863 1 image 3693305 1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 − 3 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।