लाल सिंह चढ्डा को दर्शकों से मिल रहा ठंडा रिस्पांस, आमिर ने बनाया ये मास्टर प्लान - Punjab Kesari
Girl in a jacket

लाल सिंह चढ्डा को दर्शकों से मिल रहा ठंडा रिस्पांस, आमिर ने बनाया ये मास्टर प्लान

लेकिन फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों से वो रिस्पांस नहीं मिल सका जिसकी उम्मीद आमिर ने की थी।

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्टनिस्ट आमिर खान पिछले कुछ सालों
से बड़े पर्दे से गायब रहे। उनकी पिछली फिल्म थग्स ऑफ हिंदोस्तान 2018 में आयी थी
जो बाक्स आफिस पर बुरी तरह पिटी थी। हर कोई जानता है कि आमिर किसी फिल्म में काम
करते हैं तो पूरा समय सिर्फ उसी को देते है उस दौरान आमिर किसी भी दूसरे प्रोजेक्ट
पर काम नहीं करते हैं। अब आमिर लाल सिंह चढ्डा से बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं।
लेकिन फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों से वो रिस्पांस नहीं मिल सका जिसकी उम्मीद आमिर
ने की थी। फिल्म मार्केटिंग के लिए मशहूर आमिर ने दर्शकों का उत्साह बनाए रहने के
लिए भी जोड़ निकाल लिया है।

Trending news: The craze of 'Lal Singh Chaddha' is not visible, troubled  Aamir Khan will help Shahrukh? - Hindustan News Hub

क्या है आमिर का मास्टर प्लान?

ट्रेलर रिलीज के बाद मिल
रहे रिस्पांस को देखते हुए आमिर ने
 लाल
सिंह चड्ढा की रिलीज से पहले नया दांव खेलने का फैसला किया है।
आमिर को लगता है कि इस दांव से दर्शक उनकी फिल्म में अपनी
रुचि दिखाएंगे। अब इस ससपेंस को खत्म करते हुए आपको बता दें कि आमिर लाल सिंह
चढ्डा के प्रमोशन के लिए किंग खान की मदद लेने वाले हैं।

When Aamir Khan spoke about 'stress' in relationship with Shah Rukh Khan |  Entertainment News,The Indian Express

आमिर और शाहरुख कभी भी बड़े
पर्दे पर एक साथ नजर नहीं आएं हैं। ऐसे में
लाल सिंह
चड्ढा के ट्रेलर को मिले मिक्स्ड रिस्पॉन्स से परेशान आमिर खान जल्द ही शाहरुख खान
स्टारर प्रोमो जारी कर सकते हैं। आमिर खान को लगता है कि फिल्म की रिलीज से चंद
दिन पहले जब दर्शकों को इतना बड़ा सरप्राइज मिलेगा तो वो लाल सिंह चड्ढा को देखने
के लिए उत्साहित हो जाएंगे।
इसके साथ ही आमिर सोशल मीडिया के जरिए भी ज्यादा से ज्यादा लोगों को
फिल्म तक लाने की कोशिश
करेंगे।

Shah Rukh Khan & Amir Khan talk about their wonderful interaction with PM  Modi - YouTube

आपको बता दें कि शाहरुख खान
भी कई सालों से बड़े पर्दे से गायब है। शाहरुख खान आखिरी बार 2018 में आई उनकी
फिल्म जीरो में दिखे थे जिसमें उनके साथ कैटरीना और अनुष्का शर्मा नजर आई थी।
शाहरुख की  साल भी सिनेमाघरों में दिखाई नहीं देंगे। तो ऐसे में अगर शाहरुख लाल
सिंह चढ्डा में नजर आते हैं तो ये उनके फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।