आमिर खान का ड्रीम
प्रोजेक्ट ‘लाल सिंह चड्ढा’ रिलीज के लिए तैयार है। फिल्म का ट्रेलर दर्शकों को खूब
पसंद आया है। हाल ही में फिल्म के गानों को भी रिलीज किया गया है। जो दर्शकों को
खूब भा रहा है। फिल्म में आमिर संग करीना, मोना सिंह औऱ नागा चैतन्य भी है। ट्रेलर
में लोगों को साउथ स्टार नागा चैतन्य की झलक मिली थी। अब फिल्म के मेकर्स ने नागा
चैतन्य का फिल्म से पहला पोस्टर आउट किया है। पोस्टर में चैतन्य फौजी की वेश-भूषा
में नजर आ रहे हैं।
साउथ स्टार नागा चैतन्य
आमिर खान की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं। ट्रेलर में चैतन्य
की झलक देखकर फैंस काफी एक्साइटेड है और अब मेकर्स ने लोगों की एक्साइटमेंट को औऱ
बढ़ाते हुए फिल्म से नागा चैतन्य का पहला लुक शेयर किया है। पोस्टर शेयर करते हुए
नागा चैतन्य के किरदार से भी पर्दा उठा दिया गया है। आमिर खान प्रोडक्शन की ओर से ट्विटर पर पोस्ट शेयर करते हुए
लिखा गया, ‘पेश है बोडिपलेम से
बलाराजू…चैतन्य अक्किनेनी द्वारा अभिनीत! लव यू हमारे युवा सम्राट!‘ इस फिल्म में वह सैनिक बलाराजू का किरदार निभा
रहे हैं। फैंस नागा चैतन्य को बॉलीवुड में डेब्यू करने पर बधाई भी दे रहे हैं और
बाकी लोगों से भी उन्हें सपोर्ट करने के लिए कह रहे हैं।
Introducing Balaraju from Bodipalem… played by Chaitanya Akkineni! Love you our Yuva Samrat!#LaalSinghChaddha @chay_akkineni #AamirKhan #KareenaKapoorKhan #AdvaitChandan pic.twitter.com/6LWcexqfeb
— Aamir Khan Productions (@AKPPL_Official) July 20, 2022
सिर्फ इतना ही नहीं नागा चैतन्य के पिता नागार्जून और साउथ सुपरस्टार चिरंजीवी ने भी इस
पोस्टर साझा करते हुए बताया है कि ‘पेश है लाल सिंह
चड्ढा से बलराजू।‘ इससे ये साफ होता
कि इस मूवी में नागा चैतन्य के रोल का नाम बलराजू होगा।
आपको बता दें कि
आमिर की ‘लाल सिंह चड्ढा’ 11 अगस्त को
सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। वहीं, नागा चैतन्य अपनी अपकमिंग फिल्म ‘थैंक्यू’ के प्रमोशन में
बिजी हैं। इस फिल्म में उनके साथ साउथ एक्ट्रेस राशि खन्ना नजर आएंगी। फिल्म 22
जुलाई को सिनेमाघर में रिलीज होगी।