Laal Singh Chaddha: ‘लाल सिंह चड्ढा’ से सामने आया नागा चैतन्य का लुक, फौजी के किरदार में जंच रहे चैतन्य - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Laal Singh Chaddha: ‘लाल सिंह चड्ढा’ से सामने आया नागा चैतन्य का लुक, फौजी के किरदार में जंच रहे चैतन्य

ट्रेलर में लोगों को साउथ स्टार नागा चैतन्य की झलक मिली थी। अब फिल्म के मेकर्स ने नागा

आमिर खान का ड्रीम
प्रोजेक्ट
लाल सिंह चड्ढा रिलीज के लिए तैयार है। फिल्म का ट्रेलर दर्शकों को खूब
पसंद आया है। हाल ही में फिल्म के गानों को भी रिलीज किया गया है। जो दर्शकों को
खूब भा रहा है। फिल्म में आमिर संग करीना, मोना सिंह औऱ नागा चैतन्य भी है। ट्रेलर
में लोगों को साउथ स्टार नागा चैतन्य की झलक मिली थी। अब फिल्म के मेकर्स ने नागा
चैतन्य का फिल्म से पहला पोस्टर आउट किया है। पोस्टर में चैतन्य फौजी की वेश-भूषा
में नजर आ रहे हैं।

Naga Chaitanya shares pics from bike trip to Tipeshwar sanctuary | The News  Minute

साउथ स्टार नागा चैतन्य
आमिर खान की फिल्म
लाल सिंह चड्ढा से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं। ट्रेलर में चैतन्य
की झलक देखकर फैंस काफी एक्साइटेड है और अब मेकर्स ने लोगों की एक्साइटमेंट को औऱ
बढ़ाते हुए फिल्म से नागा चैतन्य का पहला लुक शेयर किया है। पोस्टर शेयर करते हुए
नागा चैतन्य के किरदार से भी पर्दा उठा दिया गया है।
आमिर खान प्रोडक्शन की ओर से ट्विटर पर पोस्ट शेयर करते हुए
लिखा गया
, ‘पेश है बोडिपलेम से
बलाराजू…चैतन्य अक्किनेनी द्वारा अभिनीत! लव यू हमारे युवा सम्राट!
इस फिल्म में वह सैनिक बलाराजू का किरदार निभा
रहे हैं। फैंस नागा चैतन्य को बॉलीवुड में डेब्यू करने पर बधाई भी दे रहे हैं और
बाकी लोगों से भी उन्हें सपोर्ट करने के लिए कह रहे हैं।

सिर्फ इतना ही नहीं नागा चैतन्य के पिता नागार्जून और साउथ सुपरस्टार चिरंजीवी ने भी इस
पोस्टर साझा करते हुए बताया है कि
पेश है लाल सिंह
चड्ढा से बलराजू।
इससे ये साफ होता
कि इस मूवी में नागा चैतन्य के रोल का नाम बलराजू होगा।

Naga Chaitanya reveals 'most intriguing' bit about Aamir's Laal Singh  Chaddha - Hindustan Times

आपको बता दें कि
आमिर की
लाल सिंह चड्ढा 11 अगस्त को
सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। वहीं, नागा चैतन्य अपनी अपकमिंग फिल्म
थैंक्यू के प्रमोशन में
बिजी हैं। इस फिल्म में उनके साथ साउथ एक्ट्रेस राशि खन्ना नजर आएंगी। फिल्म 22
जुलाई को सिनेमाघर में रिलीज होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।