लाल सिंह चड्ढा बायकॉट के पीछे आमिर का हाथ? आमिर खान को लेकर ये क्या कह गई कंगना - Punjab Kesari
Girl in a jacket

लाल सिंह चड्ढा बायकॉट के पीछे आमिर का हाथ? आमिर खान को लेकर ये क्या कह गई कंगना

बॉलीवुड की कंट्रोवर्सी क्वीन कंगना रनौत हर मुद्दे पर अपनी राय खुलकर रखती है। कई बार कंगना को इसके लिए ट्रोल्स का सामना करना पड़ता है तो कई बार इसके लिए एक्ट्रेस को तारीफ भी मिलती है। आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा को सोशल मीडिया पर बॉयकाट करने की मांग उठ रही है। लोग फिल्म को लेकर नेगेटिव बातें कर रहे हैं। तो भला कंगना क्यों चुप रहती। कंगना  ने अपने इंस्टाग्राम अकांउट पर स्टोरी लगाते हुए ना सिर्फ आमिर और फिल्म पर तंज कसा है बल्कि आमिर को फिल्म के बॉयकाट करने के पीछे का मास्टरमांइड की करार दिया है।

Kangana Ranaut claims Aamir Khan is behind the boycott Laal Singh Chaddha  trend | Bollywood - Hindustan Times

आमिर को बताया मास्टरमाइंड-

दरअसल कंगना रनौत ने हाल ही में
अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर आमिर खान की आने वाली फिल्म लाल सिंह चड्ढा के
बॉयकॉट को लेकर एक लंबा चौढ़ा पोस्ट स्टोरी में शेयर किया है
इस पोस्ट में कंगना ने लिखा है
कि
मुझे
ऐसा मालूम पड़ता है कि आने वाली फिल्म लाल सिंह चड्ढा को लेकर जितनी भी नेगेटिव
बातें हो रही हैं
, उसके जिम्मेदार और मास्टरमांइड खुद आमिर खान है
उन्होंने अपना दिमाग लगाकर इसे शुरू कराया है
एक कॉमेडी के अलावा इस साल कोई
भी हिंदी फिल्म अपना कमाल नहीं दिखा पाई है
केवल साउथ इंडियन फिल्में ही अपनी छाप छोड़ पाईं हैं. किसी
हॉलीवुड फिल्म का रीमेक कभी सफल नहीं हुआ है
लेकिन अब भारत देश को असहिष्णु
कहेंगे
, बॉलीवुड
फिल्मों को पब्लिक की नब्ज समझने की जरूरत है
,
यह कोई हिंदी मुस्लिम डिबेट के बारे में नहीं हैआमिर
खान की पीके हिंदू फोबिक या भारत के असहिष्णु कहे जाने के बावजूद सबसे बड़ी हिट
फिल्म साबित हुई
कृपया इसे धर्म और विचारधारा में बांटना बंद कर दें
ये उनके खराब अभिनय और खराब फिल्मों से दूर है

ecad43043615ef83ed8adb921255e0ac1659524583 original

इस कंगना की फिल्म धाकड़ बड़े पर्दे पर रिलीज हुई थी। फिल्म बाक्स आफिस पर बुरी तरह फ्लाप हुई थी। कंगना ने हाल ही में अपनी अपकमिंग फिल्म एमरजेंसी से एक वीडियो क्लिप शेयर की थी। लोगों को कंगना का ये लुक काफी पसंद आया। आपको बता दें कि कंगना एमरजेंसी में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के रोल में दिखाई देने वाली हैं। वहीं, लाल सिंह चड्ढा की बात करें तो कुछ दिनों से फिल्म को सोशल मीडिया पर बॉयकाट करने का ट्रेंड चल रहा था। आज फिल्म से एक क्लिप शेयर करने के बाद लोग आमिर के एक्टिंग की जमकर तारीफ कर रहे हैं। लाल सिंह चड्ढा 11 अगस्त को बड़े पर्दे पर रिलीज हो रही है। फिल्म  में आमिर के साथ करीना कपूर खान, मोना सिंह और नागा चैतन्य अहम रोल में नजर आएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।