अपनी बेटी को मेट गाला लुक में सजाने पर बुरी तरह ट्रोल हुई सेलिब्रिटी स्टार काइली जेनर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अपनी बेटी को मेट गाला लुक में सजाने पर बुरी तरह ट्रोल हुई सेलिब्रिटी स्टार काइली जेनर

काइली ने इंस्टाग्राम पर बेबी स्टॉर्मी की तस्वीर शेयर कर फैंस को हैलोवीन के लिए अपनी उत्सुकता शेयर

मशहूर सेलिब्रिटी स्टार काइली जेनर एक बार फिर सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स के निशाने पर आयी है और उन्हें इन दिनों खूब आलोचना झेलनी पड़ रही है। ब्यूटी क्वीन ने अपने व्यस्त काम के बीच कुछ समय हैलोवीन वीकेंड के लिए निकाला और अपनी बेटी स्ट्रोमी को इस त्यौहार के लिए सजाया। 
1572439756 70899488 729938084146769 3149376214406891296 n
काइली ने इंस्टाग्राम पर बेबी स्टॉर्मी की तस्वीर शेयर कर फैंस को हैलोवीन के लिए अपनी उत्सुकता शेयर की। काइली ने अपनी खूबसूरत बच्ची को सजाने के लिए अपना 2019 मेट गाला गाउन का मिनी वर्जन चुना। पर्पल गाउन लुक को पूरा करने के लिए, स्टॉर्मी को भी इस साल की शुरुआत में काइली द्वारा पहनी गयी पर्पल हेयर विग पहनाई गयी। 
1572439767 899
युवा अरबपति के करीबी परिवार और दोस्त मिनी-काइली लुक को भले ही बेहद पसंद किया हो पर सोशल मीडिया यूजर्स को स्टॉर्मी का ये लुक बिलकुल पसंद नहीं आया। यूजर्स का कहना है की स्टॉर्मी आउटफिट में बेहद असहज लग रही थी। 
1572439784 70789627 160021435058635 9071325489166074924 n
काइली ने तस्वीरों और वीडियो को कैप्शन दिया, “माई बेबी !!!!!!! (मल्टीपल पर्पल हार्ट इमोजीस) आई कैन्ट हैंडल! !!!!” यूजर्स ने काइली के पोस्ट पर तुरंत रिएक्शन देते हुए उन्हें निशाने पर लेना शुरू किया। 

काइली के पोस्ट का जवाब देते हुए, एक सोशल मीडिया यूजर्स ने टिप्पणी की, “बस करो उसे बच्ची ही रहने दो! माय गॉड !” जबकि एक अन्य ने कहा, “बेचारी बच्ची, वह कोई गुड़िया नहीं है। वह दयनीय दिखती है। उसे तुम्हारे कलाकारी बिना ही ड्रेस अप करने दें। कृपया इसे करें।” 
1572439804 72737438 2429872067060424 6079963213598121850 n
ट्रोलर्स ने काइली पर स्टॉर्मी की क्यूटनेस के साथ न्याय नहीं करने का आरोप लगाया। एक फैन ने कमेंट में लिखा , “वह ऐसी लग रही है जैसे उसे खुद इस ड्रेसअप पसंद नहीं आ रहा है। ” 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।