टीवी के पॉपुलर शो
कुंडली भाग्य फेम श्रद्धा आर्या और अंजुम फकीह अक्सर एक दूसरे के साथ पार्टी करते
स्पॉट होती हैं। श्रद्धा और अंजुम दोनों सीरियल में दोनों बहनें बनी हुई है और
वहीं रियल लाइफ में दोनों बेस्ट फ्रेंड्स हैं। वहीं सोशल मीडिया पर इनकी खूबसूरत तस्वीरें इस बात की गवाही भी देती
हैं कि दोनों के बीच कितना प्यार और अंडरस्टैडिंग है।
वैसे इस बात का सबूत
तो दोनों की लेटेस्ट पिक्चर्स भी है। हालांकि अपनी इन तस्वीरों की वजह से यह
श्रद्धा और अंजुम अचानक चर्चा का विषय भी बन गई हैं। हालांकि इस बार दोनों अपनी
बॉन्डिंग की वजह से नहीं बल्कि फोटो क्लिक कराने के अंदाज की वजह से सोशल मीडिया
यूजर्स इन्हें खूब ट्रोल कर रहे हैं।
दरअसल, अंजुम फरीक
ने इंस्टाग्राम पर अपनी को-स्टार श्रद्धा आर्या संग अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की है
जिनमें दोनों काफी बोल्ड पोज देते दिख रहे हैं। फोटो में श्रद्धा आर्य ऑफ
शोल्डर में बेहद खूबसूरत दिख रही हैं, वहीं अंजुम भी ब्लैक कलर की ड्रेस में काफी स्टनिंग लग रही हैं। हालांकि फोटो
में दोनों जिस तरह पोज दे रहे है वो अंदाज लोगों को बिल्कुल भी रास नहीं आया है।
सामने आई तस्वीरों में श्रद्धा और अंजुम काफी ग्लैमरस और स्टाइलिश लग रही हैं।
हालांकि लेकिन इन फोटोज में जिस बात ने यूजर्स का ध्यान अपनी ओर खींचा, वो था श्रद्धा का अंजुम की ब्रेस्ट पर हाथ रखना। पहली फोटो में में श्रद्धा
आर्य ने अपनी को-स्टार अंजुम की ब्रेस्ट पर हाथ रखा हुआ है जिस पर लोगों की नजरें
अटक गई हैं और इसी बात को लेकर दोनों अभिनेत्रियों को ट्रोल किया जा रहा है।
वहीं अंजुम ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “कुछ लोगों के लिए
ये चीज काफी खराब हो सकती है। कुछ लोग मेरी डिग्निटी पर भी सवाल उठा सकते हैं।
लेकिन मैं सिर्फ इतना जानती हूं कि मेरे स्तनों पर तुम्हारा भी अधिकार है। (इतनी
बुरी राइमिंग के लिए सॉरी) लेकिन मैं तुमसे बहुत प्यार करती हूं श्रद्धा आर्या।”
इंटरनेट पर अंजुम और श्रद्धा की तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं और दोनों
की बोल्ड फोटोज को देखकर कुछ सोशल मीडिया यूजर्स भड़क उठे हैं। वहीं इनके चाहने
वालें अंजुम की पोस्ट पर दोनों की बॉन्डिंग की तारीफों के पुल बांधते दिख रहे हैं।
एक फैन ने लिखा- बहुत ही अच्छी जोड़ी। दूसरे यूजर ने तो उन्हें घटिया औरत तक बता
डाला।