मनित जौरा भारतीय टेलीविजन का एक जाना-माना चेहरा हैं। वो कुंडली भाग्य, प्रेम बंधन, मुझसे कुछ कहती… ये खामोशियां और कई अन्य शो का हिस्सा रह चुके हैं। एक्टर अपनी लाइफ में एक नया और एक्साइटिंग चैप्टर की शुरूआत करने जा रहे हैं। मनित कल यानि 9 जुलाई को शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। एक्टर अपनी लॉग टर्म जर्मन गर्लफ्रेंड संग सात फेरे लेने जा रहे हैं।
ये बात बहुत ही कम लोग जानते हैं कि मनित पिछले काफी टाइम से जर्मन मूल की एक महिला के साथ रिश्ते में हैं। उनकी गर्लफ्रेंड पेशे से एक टीचर हैं और दोनों राजस्थान के उदयपुर में शादी करने जा रहे हैं। उदयपुर में इंटीमेट सेरेमनी में भारतीय रीति-रिवाजों से दोनों शादी करेंगे। वहीं दोनों दिसंबर 2023 में यूरोप में रजिस्टर्ड मैरिज करने की भी प्लॉन बना रहे हैं।
मनित की गर्लफ्रेंड के नाम का खुलासा अभी नहीं हुआ है लेकिन जानकारी के मुताबिक, मनित की मुलाकात अपनी गर्लफ्रेंड से उस दौरान हुई थी जब वो लगभग एक दशक पहले अपने एक प्रोजेक्ट के लिए विदेश गए थे। वो उनकी डांस टीचर थी। पहले दोनों के बीच दोस्ती हुई और फिर धीरे-धीरे दोनों को प्यार हो गया। वैसे तो दोनों अगले साल यूरोप में कही शादी करने की प्लॉनिंग कर रहे थे।
हालांकि, एक्टर के पिता को हाल ही में कैंसर का पता चला था और उनकी कीमोथेरेपी चल रही है, ऐसे में वो चाहते हैं कि वे दोनों इसी साल शादी कर लें।” ये पारंपरिक राजपूताना शादी होगी। मनित एक इंटीमेट फैमिली वेडिंग कर रहे हैं, फैमली के अलावा उनके कुछ करीबी दोस्त ही शादी में आएंगे, जिसमें ‘कुंडली भाग्य’ के उनके को-स्टार्स भी शामिल हैं।
भले ही मनित ने अभी तक अपनी शादी को लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दे ही है लेकिन बताया जा रहा है कि वो शादी में अपनी बहन कनिका वर्मा द्वारा डिजाइन की गई शेरवानी पहनेंगे , जिन्होंने दुल्हन का लहंगा भी डिजाइन किया है। इसी के साथ शादी में मनित अपने पूर्वजों की 110 साल पुरानी तलवार लेकर जाएंगे।फिलहाल, फैंस मनित जौरा की शादी की तस्वीरों का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।