कुंडली भाग्य फेम धीरज धूपर बनने वाला है पापा, पत्नि विन्नी अरोड़ा के साथ शेयर की गुड न्यूज़ - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कुंडली भाग्य फेम धीरज धूपर बनने वाला है पापा, पत्नि विन्नी अरोड़ा के साथ शेयर की गुड न्यूज़

छोटे पर्दे के सबसे पॉपुलर शो ‘कुंडली भाग्य’ में नज़र आ रहे एक्टर धीरज धूपर ने अपने फैंस

छोटे पर्दे के सबसे पॉपुलर शो ‘कुंडली भाग्य’ में नज़र आ रहे एक्टर धीरज धूपर ने अपने फैंस के साथ एक गुड न्यूज़ शेयर की है। ये गुड न्यूज़ करण लूथरा से जुडी हुई नहीं बल्कि एक्टर की पर्सनल लाइफ को लेकर है। दरअसल, अब धीरज धूपर का प्रमोशन होने वाला है। लेकिन खास बात ये है कि ये प्रमोशन उन्हें पर्सनल लाइफ में मिला है। 
1648892334 kundali bhagya
आपको बता दे, धीरज धूपर के घर गुडन्यूज आई है। धीरज ने सोशल मीडिया पर ये बताकर फैंस को खुश कर दिया, कि वो जल्द ही पापा बनने वाले हैं। सोशल मीडिया पर ये खबर आग की तरह फैल गई और धीरज को बधाई देने वालों का तांता लग गया।
1648892364 dheeraj vinny 1625108307
धीरज धूपर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर पत्नि विन्नी अरोड़ा के साथ खूबसूरत पलों की तस्वीरें शेयर कर लिखा है, ‘हम अगस्त 2022 तक एक छोटे-से चमत्कार की उम्मीद कर रहे हैं।’ अब फैंस ये खबर जानकर एक्साइटेड हो गए है। 
1648892385 vinny dheeraj 1625108307
कुंडली भाग्य में प्रीता का किरदार निभा रहीं श्रद्धा आर्या इस पोस्ट को देखकर खुश हो गईं और उन्होंने लिखा है, ‘वाओ, सच में बहुत बढ़िया खबर है। बधाई हो। और भगवान की कृपा बनी रहे।’ इसके साथ ही स्मृति खन्ना, किश्वर मर्चेंट, हिना खान, अनीता हस्सनदानी, रिद्धिमा पंडित, अविका गौड़, टीना दत्ता, सुरभि चंदना और माही विज ने भी धीरज और विन्नी को सोशल मीडिया पर बधाई दी।

बताते चलें कि धीरज और विन्नी टीवी के सबसे पॉपुलर कपल्स में से एक हैं। इनकी मुलाकात 2009 में टीवी सीरियल ‘माता पिता के चरणों में’ के सेट पर हुई थी। दोनों को पहली नजर में प्यार हो गया और इन्होंने 7 साल एक दूसरे को डेट करने के बाद 2016 में दोनों ने शादी कर ली। अब 5 साल बाद इन्होंने फैंस को गुडन्यूज सुना कर खुश कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।