घायल हुई Kundali Bhagya फेम Actress Shraddha Arya, पति ने लेटर भेज यूं लुटाया प्यार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

घायल हुई Kundali Bhagya फेम actress Shraddha Arya, पति ने लेटर भेज यूं लुटाया प्यार

हाल ही में एक्ट्रेस ने अपनी एक तस्वीर शेयर कर फैंस को बताया है कि वो घायल हो

टीवी एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। रील लाइफ में ऑडियंस को उनका बेहद संस्कारी रूप देखने को मिलता है, मगर उनके सोशल मीडिया पर फैंस श्रद्धा का वो अंदाज़ देखते हैं जो शायद ही कभी उनके किसी शो में दिखाया गया हो। असल ज़िन्दगी में श्रद्धा काफी बोल्ड और ग्लैमरस हैं। उनका इंस्टाग्राम इसी बात का सबूत है। 
1680673176 311826988 185436947305596 1235575527917166165 n
जहां एक्ट्रेस आए दिन अपनी तस्वीरें और वीडियो फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। इसी बीच अब श्रद्धा ने अपनी एक नई तस्वीर अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर की है। लेकिन ये तस्वीर कोई आम तस्वीर नहीं है जिसमें वो अपनी खूबसूरती से लोगों को दीवाना बना रही हैं। बल्कि ये तस्वीर तो उनका हेल्थ अपडेट दे रही है। 
1680673190 316863707 878144179876893 1885486839679161741 n
दरअसल, हाल ही में एक्ट्रेस ने अपनी एक तस्वीर शेयर कर फैंस को बताया है कि वो घायल हो चुकी हैं। आपको बता दें, इस तस्वीर में श्रद्धा का पैर बैंडेज में लिपटा नजर आ रहा है। एक्ट्रेस के पैर में पट्टी बंधी हुई है। वहीं, इस फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ‘मैं अपने खुद के स्टंट्स करना पसंद करती हूं, जैसे मेरा पैर ट्विस्ट करना।’
1680672823 screenshot 1
अब एक्ट्रेस की ये हालत देखकर उनके फैंस परेशान नज़र आ रहे हैं। हर कोई उनके जल्द ठीक होने की दुआएं कर रहा है। वहीं, श्रद्धा की इस हालत में उनके पति उनके साथ नहीं हैं। मगर उन्हें अपनी पत्नी का पूरा ख्याल है इसलिए उन्होंने अपनी वाइफ को हिम्मत देने के लिए एक लेटर और बुके भिजवाया है। जिसकी तस्वीर भी एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की है। 
1680672831 screenshot 2
आपको बता दें, राहुल ने इस खास लेटर में लिखा है, “मेरी डियर वाइफ, जल्दी ठीक हो जाओ मेरी बेबी गर्ल और मजबूत रहो। तुम सोल्जर की पत्नी हो।” अब इस लेटर को देख फैंस भी इम्प्रेस हो गए हैं। वहीं, बात अगर श्रद्धा आर्या के वर्क फ्रंट की करें तो वो कई टीवी शोज में नज़र आ चुकी हैं। ‘कुंडली भाग्य’ में ‘प्रीता’ बनकर वो घर-घर में मशहूर हो गई। वहीं, अब वो करण जौहर की फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ के साथ अपना बॉलीवुड डेब्यू करेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।