पत्नी से पंगा लेना कुणाल खेमू को पड़ा भारी, सोहा अली खान ने पीट पीटकर कर दिया बुरा हाल, देखे वीडियो - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पत्नी से पंगा लेना कुणाल खेमू को पड़ा भारी, सोहा अली खान ने पीट पीटकर कर दिया बुरा हाल, देखे वीडियो

एक्टर को अपनी पत्नी से पन्गा लेना ज़रा महेंगा पड़ गया। जिसके बाद अब सोशल मीडिया पर एक

कुणाल खेमू और सोहा अली खान बी-टाउन के एक ऐसे कपल है जो साथ में क्यूट तो लगते है साथ ही बेहद मस्तीखोर भी बन जाते है। ये दोनों साथ में कितने खुश है इसका अंदाज़ा इनके सोशल मीडिया अकाउंट से हो ही जाता है। जहां अक्सर इनके रोमांटिक फोटोज के साथ फनी वीडियो भी देखने को मिलते है। 
1651056320 272783719 3134404326803444 8058048855139066890 n
इतना ही नहीं एक्टर को बहुत अच्छे से पता है कि उन्हें अपने घर और ज़िन्दगी में शांति कैसे बनाए रखनी है, लेकिन वो कभी- कभी सोहा का मज़ाक बनाने से भी खुद को रोक नहीं पाते। लेकिन इस बार एक्टर को अपनी पत्नी से पन्गा लेना ज़रा महेंगा पड़ गया। जिसके बाद अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे कुणाल ने खुद ही शेयर किया। इस वीडियो में कुणाल का सोहा ने क्या हाल किया ये देखकर आप भी हिल जायेंगे।  
1651056330 272987539 636261140823017 1719829890948838659 n
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले कुणाल खेमू ने पत्नी सोहा अली खान का एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर कर दिया। सोहा अपनी स्किन केयर रूटीन फॉलो करते हुए शीट मास्क लगाए हुए थी, उनके चेहरे पर चारकोल मास्क लगा था, जिसपर ढेर सारे झाग थे। कुणाल ने उनके ‘मी-टाइम’ का वीडियो बना कर उसपर अजीबोगरीब फिल्टर जोड़ते हुए इसे शेयर कर दिया। 

वीडियो में सोहा इस बात से अनजान थी कि कुणाल उनका वीडियो बना रहे हैं और वो कहती हैं कि ये फाइनल लुक नहीं है, बल्कि प्रक्रिया है। अब कुणाल ने इस वीडियो को शेयर करने के बाद उनका क्या अंजाम हुआ है, इसकी भी एक झलक दिखा दी है। 

एक्टर ने पत्नी का वीडियो शेयर करने के बाद अपना भी एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें देखा जा सकता है कि सोहा मुंह धोने के बाद उनके सामने गुस्से में खड़ी हैं। उन्हें यूं आग बबूला होता देखकर ऐसा लग रहा है मानो उन्होंने कुणाल का पोस्ट देख लिया है और अब वो उनकी क्लास लगाने वाली हैं। एक्टर ने वीडियो के आखिर में अपनी फिल्म का एक सीन जोड़ते हुए अपनी हालत बताने की कोशिश की है कि पत्नी से पंगा लेकर उनका क्या हशर हुआ है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।