Kuberaa Trailer: Dhanush और Nagarjuna के बीच हुई टक्कर, पैसों और सत्ता का दिखा खेल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Kuberaa Trailer: Dhanush और Nagarjuna के बीच हुई टक्कर, पैसों और सत्ता का दिखा खेल

कुबेर का ट्रेलर रिलीज होते ही बढ़ी ऑडियंस की एक्साइटमेंट

फिल्म के निर्माताओं ने ट्रेलर रिलीज की घोषणा करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, ‘कुबेर का विस्फोटक ट्रेलर अब रिलीज हो चुका है. 2 मिनट 38 सेकंड के इस ट्रेलर की शुरुआत पैसों की भूख और सत्ता की जद्दोजहद से होती है। ट्रेलर में नागार्जुन और धनुष का किरदार पैसों और ताकत के पीछे भागते नजर आता है।

साउथ सिनेमा की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक ‘कुबेर’ का ट्रेलर आखिरकार रिलीज कर दिया गया है। इस फिल्म में धनुष, नागार्जुन और रश्मिका मंदाना जैसे दमदार कलाकार नजर आ रहे हैं। ट्रेलर लॉन्च के बाद से ही सोशल मीडिया पर फिल्म की खूब चर्चा हो रही है। फैंस ट्रेलर में धनुष और नागार्जुन की परफॉर्मेंस से इतने इम्प्रेस हुए हैं कि अब फिल्म के लिए उनका एक्साइटमेंट कई गुना बढ़ गया है। फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के खास मौके पर धनुष, नागार्जुन, रश्मिका मंदाना के अलावा साउथ सुपरस्टार प्रभास और ‘बाहुबली’ फेम डायरेक्टर एसएस राजामौली भी मौजूद थे। इस बड़े इवेंट ने ‘कुबेर’ को पहले से ही सुर्खियों में ला दिया है।

मेकर्स ने रिलीज किया ट्रेलर

फिल्म के निर्माताओं ने ट्रेलर रिलीज की घोषणा करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, ‘कुबेर का विस्फोटक ट्रेलर अब रिलीज हो चुका है। 20 जून को सिनेमाघरों में एक इमोशनल और जबरदस्त सफर के लिए तैयार रहें।’ मेकर्स के इस ऐलान के बाद से ही फिल्म को लेकर फैंस की बेसब्री काफी बढ़ गई है।

दमदार कहानी और एक्शन

2 मिनट 38 सेकंड के इस ट्रेलर की शुरुआत पैसों की भूख और सत्ता की जद्दोजहद से होती है। ट्रेलर में नागार्जुन और धनुष का किरदार पैसों और ताकत के पीछे भागते नजर आता है। वहीं रश्मिका मंदाना फिल्म में धनुष की गर्लफ्रेंड की भूमिका निभा रही हैं, जो कहानी में एक इमोशनल एंगल लेकर आती है। जैसे-जैसे ट्रेलर आगे बढ़ता है, कहानी में पावर, लालच, धोखा और खून-खराबे की झलक दिखती है। ट्रेलर में एक्शन सीक्वेंस बेहद इंटेंस हैं और धनुष का स्टाइलिश अवतार भी फैंस को काफी पसंद आया है।

फिल्म ‘कुबेर’ की कहानी सत्ता और पैसे की लड़ाई के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसमें रिश्ते और भावनाओं की भी गहरी परतें देखने को मिलती हैं। ट्रेलर में हाई-ऑक्टेन एक्शन, इमोशनल ड्रामा और शानदार डायलॉग्स का कॉम्बिनेशन साफ तौर पर नजर आता है।

Kushal Tandon ने Shivangi Joshi से तोड़ा रिश्ता, फिर Social Media से मिटा दिए सबूत

फैंस ने किया रियेक्ट

ट्रेलर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर फैंस का प्यार बरसने लगा। एक यूजर ने लिखा, ‘धनुष ने ट्रेलर में कमाल कर दिया है, पीक सिनेमा आ रहा है।’ दूसरे ने कहा, ‘ट्रेलर ज्यादा कुछ नहीं दिखाता, लेकिन ये साफ है कि फिल्म पीक लेवल की होगी।’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘ट्रेलर में सोशल ड्रामा और इमोशनल डेप्थ दोनों नजर आ रहे हैं, फिल्म की कहानी और दिलचस्प होगी।’ वहीं एक और फैन ने लिखा, ‘धनुष और नागार्जुन की जोड़ी धमाका करेगी, कुबेर टीम को शुभकामनाएं।’

कब होगी रिलीज

अब सभी को फिल्म के रिलीज का बेसब्री से इंतजार है। बता दें, फिल्म ‘कुबेर’ 20 जून 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है। ट्रेलर की धमाकेदार झलकियों और स्टार-कास्ट को देखते हुए यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बड़ी हिट साबित हो सकती है। फिलहाल ‘कुबेर’ का ट्रेलर दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बना चुका है और अब फैंस फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 × three =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।