K3G में SRK और Jaya की तरह मामा Govinda से रीयूनियन करना चाहते हैं Krushna Abhishek - Punjab Kesari
Girl in a jacket

K3G में SRK और Jaya की तरह मामा Govinda से रीयूनियन करना चाहते हैं Krushna Abhishek

बॉलीवुड के फेमस कॉमेडियन कहे जाने वाले कृष्णा अभिषेक भले ही आज इंडस्ट्री के जाने-माने नाम बन चुके

बॉलीवुड के फेमस कॉमेडियन कहे जाने वाले कृष्णा अभिषेक भले ही आज इंडस्ट्री के जाने-माने नाम बन चुके हैं। लेकिन एक समय ऐसा भी था जब कृष्णा इंडस्ट्री में अपने मामा और बॉलीवुड के बेस्ट डांसर कहे जाने वाले गोविंदा के नाम से जाने जाते थे। लेकिन अब ऐसा भी वक़्त आ गया हैं की मामा और भांजे में इतनी दूरियां आ गयी है की दोनों एक दूसरे से बात तक नहीं कर रहे हैं। लेकिन अब इस बीच कृष्णा ने मामा से रीयूनियन का मन बना लिया हैं। 
1676617566 290285782 1077461286507211 2081748203606222163 n
दरअसल हाल में एक मीडिया ग्रुप को दिए इंटरव्यू में कृष्णा अपने मामा के साथ रीयूनियन की बातें करते हुए दिखाई दिए थे। जहां कृष्णा ये कहते दिखे की “वह मेरे मामा हैं और मुझे पता है कि जल्द या बाद में हम एक साथ वापस आएंगे। मेरा हमेशा से मानना ​​रहा है कि खून पानी से ज्यादा गाढ़ा होता है और इसमें हमें फिर से मिलाने की ताकत होती है.’ कृष्णा ये भी कहते हैं कि वह गोविंदा के उनके पास आने का इंतजार कर रहे हैं कि वे  उन्हें गालियां दें और उनके बीच चीजों को सुलझाएं। 
Is all well between Krushna Abhishek and his uncle Govinda? - Times of India
कॉमेडियन की अपने मामा गोविंदा के साथ एक इमोशनल रियूनियन की इच्छा है. वे कहते हैं कि जिस तरह फिल्म ‘कभी खुशी कभी गम’ में जया बच्चन और शाहरुख खान की रीयूनियन हुई थी वैसे ही वे अपने मामा के साथ भी चाहते हैं. वे कहते हैं,”मैं ऐसा कुछ हो जाए का इंतजार कर रहा हूं. हम कहीं ना कहीं मिल जाएंगे ऐसे.”
1676617603 302034813 846488582921091 4423976085804215383 n
बता दे की लम्बे समय से कृष्णा और उनके मामा गोविंदा के बीच बात-चित बंद हैं। दरअसल ये पूरा माजरा किसी पारिवारिक विवाद को लेकर शुरू हुआ था। जिसके वजह से कृष्णा के परिवार और गोविंदा के परिवार में बात-चित बंद हैं। 
1676617623 297026709 781977649822507 7511494035990410565 n
हालाँकि अब देखना काफी दिलचस्प होने वाला है की आखिर कब ये भरत मिलाप होता है। और ये मिलाप कभी ख़ुशी कभी गम के स्टाइल में होता है या नहीं ये देखने काफी दिलचस्प होने वाला हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।