बॉलीवुड के फेमस कॉमेडियन कहे जाने वाले कृष्णा अभिषेक भले ही आज इंडस्ट्री के जाने-माने नाम बन चुके हैं। लेकिन एक समय ऐसा भी था जब कृष्णा इंडस्ट्री में अपने मामा और बॉलीवुड के बेस्ट डांसर कहे जाने वाले गोविंदा के नाम से जाने जाते थे। लेकिन अब ऐसा भी वक़्त आ गया हैं की मामा और भांजे में इतनी दूरियां आ गयी है की दोनों एक दूसरे से बात तक नहीं कर रहे हैं। लेकिन अब इस बीच कृष्णा ने मामा से रीयूनियन का मन बना लिया हैं।
दरअसल हाल में एक मीडिया ग्रुप को दिए इंटरव्यू में कृष्णा अपने मामा के साथ रीयूनियन की बातें करते हुए दिखाई दिए थे। जहां कृष्णा ये कहते दिखे की “वह मेरे मामा हैं और मुझे पता है कि जल्द या बाद में हम एक साथ वापस आएंगे। मेरा हमेशा से मानना रहा है कि खून पानी से ज्यादा गाढ़ा होता है और इसमें हमें फिर से मिलाने की ताकत होती है.’ कृष्णा ये भी कहते हैं कि वह गोविंदा के उनके पास आने का इंतजार कर रहे हैं कि वे उन्हें गालियां दें और उनके बीच चीजों को सुलझाएं।
कॉमेडियन की अपने मामा गोविंदा के साथ एक इमोशनल रियूनियन की इच्छा है. वे कहते हैं कि जिस तरह फिल्म ‘कभी खुशी कभी गम’ में जया बच्चन और शाहरुख खान की रीयूनियन हुई थी वैसे ही वे अपने मामा के साथ भी चाहते हैं. वे कहते हैं,”मैं ऐसा कुछ हो जाए का इंतजार कर रहा हूं. हम कहीं ना कहीं मिल जाएंगे ऐसे.”
बता दे की लम्बे समय से कृष्णा और उनके मामा गोविंदा के बीच बात-चित बंद हैं। दरअसल ये पूरा माजरा किसी पारिवारिक विवाद को लेकर शुरू हुआ था। जिसके वजह से कृष्णा के परिवार और गोविंदा के परिवार में बात-चित बंद हैं।
हालाँकि अब देखना काफी दिलचस्प होने वाला है की आखिर कब ये भरत मिलाप होता है। और ये मिलाप कभी ख़ुशी कभी गम के स्टाइल में होता है या नहीं ये देखने काफी दिलचस्प होने वाला हैं।