मामा गोविंदा से बिगड़े रिश्ते सुधारना चाहते हैं कृष्णा अभिषेक, कपिल के शो पर किया ये ऐलान - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मामा गोविंदा से बिगड़े रिश्ते सुधारना चाहते हैं कृष्णा अभिषेक, कपिल के शो पर किया ये ऐलान

बॉलीवुड एक्टर गोविंदा और उनके भांजे कृष्णा अभिषेक के बीच काफी दिनों से विवाद चल रहा है। हाल

कृष्णा अभिषेक और उनके मामा गोविंदा के बीच का झगड़ा तो जगजाहिर है। ये झगड़ा न सिर्फ दोनों के बीच बल्कि उनके परिवारों के बीच है। तीन साल से ज्यादा हो गए लेकिन ये मामला सुलटने का नाम ही नहीं ले रहा है। अब कृष्णा ने मामा की तरफ फिर से हाथ बढ़ाया है और उम्मीद की है कि दोनों परिवारों के बीच सुलह हो जाएगी। 
1642489427 comedian krishna abhishek speaks on kapil sharmas statement
दरअसल कृष्णा हाल ही में कपिल शर्मा शो में नजर आए, जिसमें रवीना टंडन और फराह खान आई थीं। कृष्णा ने रवीना की तारीफ करते हुए कहा कि उन्हें उनकी फिल्म ‘बड़े मियां बड़े मियां’ बहुत पसंद है। रवीना ने कृष्णा को ठीक करते हुए कहा कि ‘बड़े मियां छोटे मियां’। इस पर एक्टर बोल पड़े कि उनके लिए छोटे मियां सिर्फ बड़े मियां ही हैं।  मैंने जो कुछ भी सीखा है उन्हीं से सीखा है। यह अलग बात है कि वो मुझे छोटे मियां नहीं मानते हैं। ठीक है, कोई बात नहीं फैमिली है। चलता रहेगा..करेंगे बात सॉल्व होगा। कोई प्रॉब्लम नहीं हैं।”
1642489442 krushna abhishek
कृष्णा और गोविंदा का मामला साल 2018 में शुरु हुआ था जब कृष्णा की पत्नी कश्मीरा शाह ने एक ट्वीट कर कहा था कि लोग पैसों के लिए नाचते हैं। गोविंदा की पत्नी सुनीता को लगा कि ये ट्वीट उनके पति के लिए किया गया है। जबकि कृष्णा ने बाद में साफ किया कि ये ट्वीट उनकी बहन आरती के लिए कश्मीरा ने किया था। लेकिन बात नहीं बनी और बात बिगड़ती चली गई। इसलिए जब भी कपिल शर्मा शो के सेट पर गोविंदा और उनकी पत्नी आते हैं तो उस एपिसोड में कृष्णा नजर नहीं आते हैं।
1642489454 govinda krushna abhishek 1200
दोनों के परिवारों के बीच तल्खियां इतनी बढ़ गई हैं कि सुनीता और कश्मीरा दोनों की बयान बाजी कई बार मीडिया में सुनने को मिली है। गोविंदा की पत्नी ने तो ये तक कह दिया था कि उनके जिंदगी में तो ये मामला नहीं सुलझने वाला है। वो कृष्णा के परिवार से बेहद खफा हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।