कपिल शर्मा संग अनबन पर कृष्णा अभिषेक का फूटा गुस्सा, बोले- 'वो मेरा शो है' - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कपिल शर्मा संग अनबन पर कृष्णा अभिषेक का फूटा गुस्सा, बोले- ‘वो मेरा शो है’

‘द कपिल शर्मा शो’ जल्द ही शुरू होने वाला है। इस बार शो में कृष्णा अभिषेक नहीं होंगे।

टीवी का मोस्ट
पॉपुलर कॉमेडी शो द कपिल शर्मा एक बार फिर छोटे पर्दे पर वापसी करने जा रहा है।
कॉमेडियन कपिल शर्मा फिर से अपनी टीम के साथ मिलकर लोगों को गुदगुदाने आ रहे हैं।
इस बार शो में कुछ नया और अलग देखने को मिलने वाला है। इस बार शो में नए कॉमेडियन
भी दिखने वाले है। द कपिल शर्मा शो हर किसी का पसंदीदा शो है इस कॉमेडी शो को लोग
अपनी पूरी फैमली के साथ खूब एन्जॉय करके देखते हैं।

1662014699 302219122 116497974506739 5231180308364800515 n

वहीं फैंस को तब झटका लगा, जब उन्हें पता चला कि इस सीजन में कृष्णा अभिषेक नजर नहीं
आएंगे। इसको लेकर तमाम तरह की खबरें सामने आईं। किसी ने अनबन की बात कही तो कोई
बोला कि एग्रीमेंट इश्यू हुआ है। हालांकि
, अब खुद कृष्णा ने इस पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने कुछ ऐसा भी बताया है,
जिससे उनके फैंस खुश हो जाएंगे।

1662014643 302444248 2026135117776007 5680390363614086289 n

दरअसल, सोशल मीडिया पर कृष्णा अभिषेक का एक वीडियो सामने आया है जिसमें कृष्णा
ने
ये साफ कर दिया
है कि उनके और कपिल शर्मा

के बीच में कोई मनमुटाव
नहीं है। उन्होंने कहा
, ‘कपिल और मैं, पता नहीं क्या अफवाहें
हैं कि ऐसा हो गया
, वैसा हो गया। कोई इश्यू नहीं है। मैं उसे प्यार
करता हूं। वो मुझे प्यार करता है। मेरा भी शो है वो
, मैं फिर वापस आऊंगा। वीडियो में कृष्णा के साथ उनकी वाइफ कश्मीरा
शाह भी नजर आ रही हैं।

वहीं कुछ दिन पहले ही द कपिल शर्मा शो के नए सीजन का प्रोमो वीडियो सामने आ
गया है। जिसमें कॉमेडियन कपिल शर्मा हॉस्पिटल बेड पर नजर आए और उनके सिर पर पट्टी
बंधी दिखाई दी। उन्होंने मजेदार अंदाज में बाकी स्टार्स को इंट्रोड्यूस कराया। शो
में टीवी एक्ट्रेस सृष्टि रोड़े की भी एंट्री हुई है। आप
द कपिल शर्मा शोके नए सीजन को 10 सितंबर से रात 9:30 बजे सोनी
टीवी पर देख सकेंगे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।