बॉलीवुड एक्टर रणवीर
सिंह अपनी अपकमिंग फिल्म जयेशभाई जोरदार की रिलीज के लिए पूरी तरह तैयार हैं।
बॉक्स ऑफिस पर साउथ फिल्मों के जबरदस्त कमाई और बॉलीवुड फिल्मों के ना चल पाने की
वजह से एक्टर अपनी फिल्म को हर जगह प्रमोट कर रहे हैं। हाल ही में रणवीर अपनी
फिल्म के प्रमोशन के लिए द कपिल शर्मा में पहुंचे। इस दौरान रणवीर ने शो की स्टार कास्ट की साथ जमकर मस्ती की। शो का एक प्रोमो
वीडियो मेकर्स ने सोशल मीडिया पर रिलीज किया जा है जिसमें कृष्णा अभिषेक एक्टर रणवीर
सिंह की टांग खिंचाई करते हुए नजर आ रहे हैं। यह वीडियो इंटरनेट पर जमकर वायरल हो
रहा है।
इस वीडियो को सोनी टीवी के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया गया है।
वीडियो की शुरुआत में कृष्णा सेट पर एंट्री मारते हुए दिख रहे है वहीं सोफे पर
रणवीर और कपिल दोनों बैठे नजर आ रहे हैं इस दौरान कृष्णा ने एक्टर के सभी गानों पर
अलग-अलग अंदाज में एक्ट करके दिखाया। कृष्णा के एक्ट को देखने के बाद रणवीर से
अपनी हंसी को रोक नहीं पाए। रणवीर ही नहीं बल्कि कृष्णा के इस एक्ट को देखने के
बाद सेट पर मौजूद हर शख्स बुरी तरह हंस रहा था।
दरअसल, रणवीर के गानों पर कृष्णा ने जिस तरह से अजीबों गरीब जांस दिखाया वो
काफी ज्यादा फनी और इंट्रेस्टिंग था। फिल्म पद्मावत के सुपरहिट सॉन्ग खली-बली पर
कृष्णा ने पैसे मांगने वाले स्टेप करके सभी को हंसने पर मजबूर कर दिया है। कृष्णा
ने इसी तरह रणवीर के बाकि गानों पर भी अपने ही अंदाज में डांस किया।
इतना ही नहीं इसके अलावा थप्पड़ खाने के बाद उन्होंने लहू मुंह लग गया गाने पर
भी परफॉरर्म किया। साथ ही फिल्म ‘रामलीला‘ के गाने ततड़-ततड़ में सोचने
वाले स्टाइल में डांस किया। इस मजेदार वीडियो को इंटरनेट पर फैंस काफी पसंद कर रहे
है और अब तक वीडियो को एक लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है।
कृष्णा ने डांस के जरिए जिस तरह एक्टर की टांग खिचांई की उसे देखकर खुद रणवीर
भी अपनी हंसी को रोक नहीं पाए। और लास्ट में कृष्णा को गले लगाकर अपनी एक्टर ने
अपनी खुशी जाहिर की। रणवीर सिंह से जोर की झप्पी पाकर भी कृष्णा ने पंच मारने का
मौका नहीं छोड़ा और कहा- अंदर से मैं कुछ और ही हूं।