गोविंदा की पत्नी ने कहा वो कृष्णा अभिषेक की शक्ल भी नहीं देखना, अब कॉमेडियन ने दिया ऐसा जवाब - Punjab Kesari
Girl in a jacket

गोविंदा की पत्नी ने कहा वो कृष्णा अभिषेक की शक्ल भी नहीं देखना, अब कॉमेडियन ने दिया ऐसा जवाब

मशहूर कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक और गोविंदा के रिश्ते में सबकुछ सही नहीं चल रहा है। दरअसल सुपरस्टार गोविंदा

मशहूर कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक और गोविंदा के रिश्ते में कई दिनों से अनबन चल रही है। दरअसल सुपरस्टार गोविंदा जब कभी भी कपिल शर्मा के शो में मेहमान बनाकर आए उस दौरान कृष्णा खफा। ऐसे में हाल ही में गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता  एक बार फिर कपिल के शो में शिरकत करने वाले हैं। इस बीच पत्नी सुनीता ने कृष्णा अभिषेक संग रिश्ते को लेकर बात की। सुनीता ने साफ शब्दों में कहा है कि वो कृष्णा अभिषेक की शक्ल तक नहीं देखना चाहती हैं।
1631349736 1

 कृष्णा अभिषेक क्या बोले? 
बात दें, गोविंदा की वाइफ और कृष्णा की मामी सुनीता के इंटरव्यू पर अब कृष्णा अभिषेक ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कहा- मामा मामी… मैं चाहता हूं कि परिवार की यह भी समस्या गणपति जी जल्द हल कर दें क्योंकि हम सब एक दूसरे को प्यार करते हैं। भले अनबन होते हैं, वो भी हल हो जाए बस यही प्रार्थना करता हूं। कृष्णा अभिषेक की बात से अब ये तो साफ हो गया है कि वह इस लड़ाई को और तूल नहीं देना चाहते हैं।
1631350017 4
 
सुनीता ने कही थी ये बात… 
 
एक इंटरव्यू में सुनीता ने कहा,  कृष्णा ने उस एपिसोड का हिस्सा नहीं बनने के लिए मेरी फैमिली के लिए जो बात बोली है,मैं उससे बहुत परेशान हूं। कृष्णा ने कहा दोनों पार्टियां स्टेज शेयर नहीं करना चाहतीं। लेकिन आपको याद हो तो गोविंदा पहले ही साफ कर चुकें हैं कि वो निजी मामलों को पब्लिक में नहीं लाएंगे। गोविंदा अपनी बात पर कायम हैं। मैं वापस दोहराना चाहती हूं कि हम एक दूरी बनाए रखना चाहते हैं। लेकिन अब बात इस हद तक आ गई है जहां इसपर बात करना जरूरी है।’
1631349843 2
सुनीता आगे कहती हैं, जब भी हम शो में आते हैं तो कृष्णा पब्लिसिटी के लिए हमारे बारे में कुछ न कुछ कहते हैं। ये सब बाते करके क्या फायदा है? घर के निजी मामलों को पब्लिक में लाने का क्या मतलब है? गोविंदा ने भले ही चुप्पी साधी हो लेकिन अब मुझे इन बातों पर बहुत गुस्सा आने लगा है। उनके बिना द कपिल शर्मा शो  हिट ही है।
1631350050 5
यही नहीं सुनीता ने तो यहां तक कह दिया,  मेरे जीते जी कभी भी कृष्णा के साथ अब कुछ ठीक नहीं होगा, आप किसी की छूट का नाजायज फायदा नहीं उठा सकते, मैं सिर्फ इतना कहना चाहती हूं कि यह मसला कभी नहीं सुलझ सकता और मैं अपनी इस लाइफ में कृष्णा की शक्ल दोबारा कभी नहीं देखना चाहूंगी। अगर मेरे सास-ससुर के जाने के बाद हम कृष्णा अभिषेक को घर छोड़ने के लिए बोल देते तो क्या होता? जिन्होंने आपको पाल पोसकर बड़ा किया आज आप उन्हीं से बदतमीजी कर रहे हो। 
1631350134 untitled 2
 
इस वजह से हुई लड़ाई 
दरअसल एक कॉमेडी शो में कृष्णा ने मजाक-मजाक में कह दिया था,  मैंने गोविंदा को मामा रखा है।  इस मजाक के बाद से गोविंदा उनसे नाराज हैं। इतना ही नहीं कृष्णा की पत्नी कश्मीरा शाह ने अपने एक ट्वीट में लिखा था कि कुछ लोग पैसों के लिए डांस करते हैं। उस वक्त गोविंदा ने भी पैसे लेकर डांस परफॉर्म किया था। जब यह ट्वीट गोविंदा की पत्नी सुनीता ने देखा तो उन्हें लगा कि वह उनके पति के लिए लिखा गया है और बस यही से उनके बीच में झगड़ा शुरू हो गया और उनके बीच बातचीत बंद जो अब तक बंद ही है। 
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।