फेमस कॉमेडियन और एक्टर कृष्णा अभिषेक अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर अक्सर लाइमलाइट में रहते है। वही इन दिनों हर तरफ बस उनके बिगड़े रिश्तो के ही चर्चे हो रहे है। आपको बता दे, कृष्णा इन दिनों एक बार फिर से अपने मामा यानी बॉलीवुड एक्टर गोविंदा को लेकर चर्चा में आ गए हैं। गोविंदा और कृष्णा के बीच की तकरार जगजाहिर है। दोनों के बीच अनबन की खबर पर तब ज्यादा लोगों को यकीन हुआ जब ‘द कपिल शर्मा शो’ पर गोविंदा और सुनीता आहूजा के आने पर कृष्णा फिर से शो से गायब हो गए।
ऐसा पहली बार नहीं हुआ इससे पहले भी गोविंदा के आने पर कृष्णा ने शो नहीं किया था। कृष्णा की इस हरकत पर गोविंदा की पत्नी सुनीता ने नाराजगी भी जाहिर की। उन्होंने खुलकर इस बात पर अपनी भड़ास निकाली है। वहीं अब इन सबके बीच कृष्णा ने कुछ ऐसी बात कही है, जिससे ये साफ समझ आ रहा है कि अब वह खुद ये चाहते हैं कि ये सारी लड़ाई जल्द ही खत्म हो जाए।
दरअसल, गणेश चतुर्थी के पावन मौके पर हर किसी ने अपने घर में गणपति का स्वागत किया है। ऐसे में जब कृष्णा अभिषेक भी अपने घर पर गणपति जी की मूर्ति को लेकर आए तो उनसे मीडिया ने कई सवाल किए। इसी दौरान उनसे मामा गोविंदा से बिगड़े रिश्ते पर भी सवाल किया गया। ऐसे में कृष्णा अभिषेक ने मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘मामा- मामी मैं चाहता हूं कि परिवार की ये प्रॉब्लम भी गणपति जी सॉल्व कर दें, भले ही अंदरूनी इश्यू हो लेकिन हम सब एक दूसरे को बेहद प्यार करते हैं। ये सारी इश्यू भी सॉल्व हो जाएं बस यही प्रार्थना करता हूं।’
आपको बता दें कि इससे पहले गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा ने मीडिया के साथ बातचीत में कहा है, ‘पिछले साल नवंबर में गोविंदा ने एक बयान जारी कर कहा था कि परिवार के मुद्दों को पब्लिकली नहीं करना चाहते। एक जेंटलमैन की तरह उन्होंने अपना यह वादा निभाया। हम एक सम्मानजनक दूरी बनाए रखना चाहते हैं लेकिन ये चीजें एक ऐसे प्वॉइंट पर पहुंच गई हैं जहां से कोई समाधान निकालने की जरूरत महसूस होती है।’