कृष्णा अभिषेक इंडस्ट्री के मल्टी टैलेंटेड स्टार्स में से एक है। वो जितनी अच्छी एक्टिंग करते है, उसे भी कही ज़्यादा अच्छा डांस कर लेते है। लेकिन जब बात कॉमेडी की आती है तो उन्हें कोई टक्कर नही दे पता। वो हमेशा अपनी बातो से, हंसी- मज़ाक से सबके चेहरों पर एक बड़ी- सी हंसी छोड़ जाते है। लेकिन सबको यू मुस्कुराहट बांटने वाला ये शख्स अंदर से कितना टूटा हुआ होगा इसका अंदाज़ा लगा पाना नामुमकिन है।
वैसे तो कृष्णा हमेशा ही खिलखिलाकर हंसते दिखाई पड़ते है लेकिन इस बार वो कुछ भावुक नज़र आए। दरअसल, अपनी मां का जिक्र करते हुए वो काफी इमोशनल हो गए और फूट-फूटकर रोने लगे। इसके पीछे का कारण था वो दर्द जो बचपन से उनके साथ है। क्योकि उन्होंने कभी अपनी मां को नहीं देखा और उनका पूरा बचपन बस अपने पिता के इर्द-गिर्द ही गुजरा है।
आपको बता दे ये सब उन्होंने मनीष पॉल के पॉडकास्ट में बताया है। उन्होंने कहा, ‘मेरी मां को यूट्रस का कैंसर था इसलिए मैंने उन्हें कभी नहीं देखा। मेरा पूरा बचपन लगभग मेरे पिता के साथ ही गुजरा। मैंने अभी हाल ही में एक वीडियो में अपनी मां को देखा। मैंने इसे एक साल पहले देखा था, मेरी दादी (गोविंदा की मां) जो एक सिंगर थीं, वो भी इस वीडियो में उनके साथ हैं।’
कृष्णा अभिषेक ने बताया, ‘ये वीडियो दूरदर्शन के एक शो के लिए बनाया गया था, जिसमें वह गाते हुए नजर आई थीं और उनके साथ ही मेरी मां बैठी हुई थीं, जो उनके साथ गा रही थीं। ये पहली बार था जब मैंने अपनी मां को लाइव वीडियो में देखा।’ ये सारी बातें कहते हुए कृष्णा अभिषेक अपने आंसू नहीं रोक पाए और रोने लगे।
बता दे, कृष्णा महज़ 2 साल के थे जब उनकी मां का देहांत हो गया था। अब मनीष पॉल ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। मनीष पॉल ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘बहुत कम लोगों को उस इंसान की कहानी पता थी जो इतना ज्यादा हंसाता है। कृष्णा अभिषेक तुम एक नगीना हो। लव यू भाई।’ पूरा वीडियो आप मेरे यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं।’