मां को याद कर फिर इमोशनल हुए कृष्णा अभिषेक, नम आँखों के साथ बोले मां को कभी नहीं देखा ! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मां को याद कर फिर इमोशनल हुए कृष्णा अभिषेक, नम आँखों के साथ बोले मां को कभी नहीं देखा !

कृष्णा अभिषेक हमेशा अपनी बातो से, हंसी- मज़ाक से सबके चेहरों पर एक बड़ी- सी हंसी छोड़ जाते

कृष्णा अभिषेक इंडस्ट्री के मल्टी टैलेंटेड स्टार्स में से एक है। वो जितनी अच्छी एक्टिंग करते है, उसे भी कही ज़्यादा अच्छा डांस कर लेते है। लेकिन जब बात कॉमेडी की आती है तो उन्हें कोई टक्कर नही दे पता। वो हमेशा अपनी बातो से, हंसी- मज़ाक से सबके चेहरों पर एक बड़ी- सी हंसी छोड़ जाते है। लेकिन सबको यू मुस्कुराहट बांटने वाला ये शख्स अंदर से कितना टूटा हुआ होगा इसका अंदाज़ा लगा पाना नामुमकिन है। 
1653301713 270190473 1078893249570817 1378776262311551290 n
वैसे तो कृष्णा हमेशा ही खिलखिलाकर हंसते दिखाई पड़ते है लेकिन इस बार वो कुछ भावुक नज़र आए। दरअसल, अपनी मां का जिक्र करते हुए वो काफी इमोशनल हो गए और फूट-फूटकर रोने लगे। इसके पीछे का कारण था वो दर्द जो बचपन से उनके साथ है। क्योकि उन्होंने कभी अपनी मां को नहीं देखा और उनका पूरा बचपन बस अपने पिता के इर्द-गिर्द ही गुजरा है।
1653301723 123638778 207874624044390 4916712689915474145 n
आपको बता दे ये सब उन्होंने मनीष पॉल के पॉडकास्ट में बताया है। उन्होंने कहा, ‘मेरी मां को यूट्रस का कैंसर था इसलिए मैंने उन्हें कभी नहीं देखा। मेरा पूरा बचपन लगभग मेरे पिता के साथ ही गुजरा। मैंने अभी हाल ही में एक वीडियो में अपनी मां को देखा। मैंने इसे एक साल पहले देखा था, मेरी दादी (गोविंदा की मां) जो एक सिंगर थीं, वो भी इस वीडियो में उनके साथ हैं।’
1653301806 krishna abhishek speaked about his mother
कृष्णा अभिषेक ने बताया, ‘ये वीडियो दूरदर्शन के एक शो के लिए बनाया गया था, जिसमें वह गाते हुए नजर आई थीं और उनके साथ ही मेरी मां बैठी हुई थीं, जो उनके साथ गा रही थीं। ये पहली बार था जब मैंने अपनी मां को लाइव वीडियो में देखा।’ ये सारी बातें कहते हुए कृष्णा अभिषेक अपने आंसू नहीं रोक पाए और रोने लगे।

बता दे, कृष्णा महज़ 2 साल के थे जब उनकी मां का देहांत हो गया था। अब मनीष पॉल ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। मनीष पॉल ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘बहुत कम लोगों को उस इंसान की कहानी पता थी जो इतना ज्यादा हंसाता है। कृष्णा अभिषेक तुम एक नगीना हो। लव यू भाई।’ पूरा वीडियो आप मेरे यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।