Hrithik Roshan ने Krrish 4 के लिए Agneepath डायरेक्टर Karan Malhotra से मिलाया हाथ! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Hrithik Roshan ने Krrish 4 के लिए Agneepath डायरेक्टर Karan Malhotra से मिलाया हाथ!

बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन की कृष 4 काफी समय से अटकी पड़ी है। लेटेस्ट अपडेट की मानें तो

ऋतिक रोशन स्टारर कृष की अगली फ्रेंचाइजी का दर्शक लंबे टाइम स वेट कर रहे हैं। पापा राकेश रोशन की  कृष फ्रेंचाइजी ने ऋतिक को हिंदी सिनेमा में खास पहचान दिलाई है। इस फ्रेंचाइजी की अब तक कृष, कृष 2 और कृष 3 सिनेमाघरों में धमाल मचा चुकी है। ऐसे में फैंस को कृष 4 को बेसब्री से इंतजार है, मगर ये फिल्म बीते काफी टाइम से अटकी पड़ी है। 
1682938606 20221023033l
ऋतिक रोशन स्टारर कृष 4 को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है जिसे सुनकर फैंस खुशी से झूम उठेंगे। ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो राकेश रोशन की मूवी कृष 4 जल्द ही फ्लोर पर जाने के लिए तैयार है। राकेश रोशन ने फिल्म कृष 4 के लिए कमर कस ली है और इसके साथ हिंदी सिनेमा के दो बड़े डायरेक्टर भी जुड़ गए हैं। ये और कोई नहीं बल्कि वॉर डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद और अग्निपथ निर्देशक करण मल्होत्रा हैं।
1682938614 ege
रिपोर्ट में ये दावा किया जा रहा है कि राकेश रोशन ने फिल्म कृष 4 की कहानी अपने राइटर्स के साथ मिलकर पूरी कर ली है। वो कृष 4 को बहुत बड़े लेवल पर बनाने की प्लानिंग कर रहे हैं। कृष 4 को राकेश रोशन खुद डायरेक्ट नहीं करेंगे बल्कि कृष 4 की कमान वो करण मल्होत्रा को सौंपने वाले हैं। उनका मानना है कि करण कृष सीरीज की अगली फिल्म में नयापन लेकर आएंगे।
1682938629 qdqwd
डायरेक्टर करण मल्होत्रा के साथ-साथ कृष 4 से वॉर डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद भी जुड़ने वाले हैं। मगर सिद्धार्थ फिल्म को डायरेक्ट नहीं करेंगे बल्कि वो राकेश रोशन के साथ कृष 4 का निर्माण करने जा रहे हैं। सिद्धार्थ आनंद पहले ही ऋतिक रोशन के साथ वॉर जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म बना चुके हैं और अब दोनों साथ में फिल्म फाइटर का निर्माण कर रहे हैं। 
1682938708 20230130379l
ऋतिक रोशन के वर्क फ्रंट की बात करें तो वो जल्द ही फिल्म फाइटर में लीड रोल में दिखने वाले हैं। इस फिल्म में उनके साथ एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण लीड रोल में दिखने वाली हैं। इस फिल्म में ऋतिक के अलावा अनिल  कपूर और करण सिंह ग्रोवर अहम रोल में नजर आने वाले हैं। दीपिका और ऋतिक की जोड़ी इस फिल्म में पहली बार साथ में स्क्रीन स्पेस शेयर करने वाली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।