केआरके ने उठाया विक्रम वेधा का रिव्यू करने का बीड़ा, ट्वीट कर बॉलीवुड पर भी लगा डाला ये इलज़ाम! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

केआरके ने उठाया विक्रम वेधा का रिव्यू करने का बीड़ा, ट्वीट कर बॉलीवुड पर भी लगा डाला ये इलज़ाम!

लोगो का कहना है कि केआरके को जान बुझकर जेल में डाला गया था ताकि वो ब्रह्मास्त्र का

केआरके इन दिनों खबरों में बने हुए है। जबसे वो जेल की हवा खाकर आए है उनकी पॉपुलैरिटी और भी ज़्यादा बढ़ गयी है। इसी बीच सोशल मीडिया यूज़र्स लगातार बॉलीवुड पर उनकी गिरफ़्तारी का इलज़ाम लगा रहे है। लोगो का कहना है कि केआरके को जान बुझकर जेल में डाला गया था ताकि वो ब्रह्मास्त्र का रिव्यू न कर सके। वही अब केआरके के लेटेस्ट ट्वीट ने फैंस का शक और भी गहरा कर दिया है।  
1663397835 krk diagnosed with stomach cancer actor upset over unfulfilled wish to work with big b
दरअसल, हाल ही में केआरके ने ट्वीट कर कहा था कि उनकी गिरफ्तारी के पीछे करण जौहर नहीं हैं। लेकिन अब उन्होंने एक और ट्वीट कर दिया है, जिसमें उन्होंने अपनी गिरफ्तारी और ‘विक्रम वेधा’ को लेकर बात की है। ऐसे में लोग भी हैरान हो गए हैं और उनके पुराने ट्वीट को लेकर सवाल कर रहे हैं।
1663398090 vikram vedha (1)
दरअसल, केआरके ने अब ट्वीट कर लिखा, ‘मैं विक्रम वेधा का रिव्यू जरूर करूंगा, अगर फिल्म की रिलीज से पहले बॉलीवुड वाले मुझे दोबारा जेल में नहीं डालते हैं तो।’ बता दें कि ‘विक्रम वेधा’ 30 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है। इस फिल्म में ऋतिक रोशन और सैफ अली खान नज़र आने वाले हैं।

अब केआरके के इस ट्वीट को बॉलीवुड गैंग से जोड़कर देखा जा रहा है। लोग केआरके के इस लेटेस्ट ट्वीट को देखकर कन्फ्यूज़ हो गए है। क्योकि कुछ दिन पहले केआरके ने ट्वीट कर कहा था, ‘कई लोग कह रहे हैं कि मेरी गिरफ्तारी के पीछे करण जौहर का हाथ था। लेकिन यह सच नहीं है। करण जौहर, शाहरुख खान, अजय देवगन, आमिर खान और अक्षय कुमार, इन सभी का मेरी गिरफ्तारी से लेना देना नहीं है।’ 

वहीं, अब केआरके का ये नया ट्वीट बॉलीवुड के खिलाफ एक बड़ा इशारा कर रहा है। ऐसे में फैंस को कुछ समझ नहीं आ रहा कि केआरके आखिर कहना क्या चाहते है। लेकिन ये तो कन्फर्म है कि अब ऋतिक रोशन और सैफ अली खान की फिल्म विक्रम वेधा केआरके के रिव्यू से बच नहीं पाएगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twenty − 6 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।