KRK ने Shehnaaz Gill को लिया आड़े हाथ, कहा- 'एक्ट्रेस कम छिछोरी ज्यादा लगती है...' - Punjab Kesari
Girl in a jacket

KRK ने Shehnaaz Gill को लिया आड़े हाथ, कहा- ‘एक्ट्रेस कम छिछोरी ज्यादा लगती है…’

बॉलीवुड की बबली और क्यूट एक्ट्रेस कही जाने वाली एक्ट्रेस शहनाज़ गिल इन दिनों खूब सुर्ख़ियों में बनी

बॉलीवुड की बबली और क्यूट एक्ट्रेस कही जाने वाली एक्ट्रेस शहनाज़ गिल इन दिनों खूब सुर्ख़ियों में बनी हुई हैं। दरअसल एक्ट्रेस का हाल ही में नवाजुद्दीन के साथ म्यूजिक वीडियो आउट हुआ था। जिसे दर्शकों का बेशुमार प्यार भी मिलता हुआ भी देखा जा रहा हैं। ऐसे में अब शहनाज़ इन दिनों जमकर लाइमलाइट भी बटोर रही हैं। लेकिन इसी बीच अब शहनाज़ को लेकर एक शख्स ने जमकर खरी-खोटी सुना दी हैं। जो अब इंटरनेट पर जमकर वायरल भी हो रहा हैं। 
1689067604 320708454 699482231835007 1773515339396946291 n
दरअसल शहनाज़ गिल को आड़े हाथ लेने वाला शख्स कोई और नहीं बल्कि बेस्ट क्रिटिक्स कहे जाने वाले केआरके हैं। केआरके वैसे तो हर बार किसी ना किसी मुद्दे पर कमेंट करते नजर आते हैं, लेकिन इस बार उनके निशाने पर नवाजुद्दीन सिद्दीकी और शहनाज गिल हैं। 
1689067628 158412970 3721332947985004 1276361153974033507 n
1689067656 1
केआरके ने एक्टर्स के न्यू वीडियो सॉन्ग पर रिएक्ट करते हुए ट्वीट किया, ‘आज मैंने सड़ेला नवाजुद्दीन और शहनाज गिल का सॉन्ग देखा। हे भगवान ये भयानक था। नवाज डांस कर रहे हैं और शहनाज बिचारी एक्ट्रेस कम और छिछोरी ज्यादा लगती है। ये लड़की बिल्कुल एक्टिंग नहीं जानती.’
1689067664 355582474 187609690944502 6617577299300382367 n
वही अब केआरके कुछ ट्ववीट करे और उसपर वो ट्रोल ना हो ऐसा तो कैसे ही मुमकिन है। फिर क्या अब यूजर्स केआरके इस ट्ववीट के लिए उन्हें ट्रोल कर जमकर खरी-खोटी सुनाते दिख रहे हैं। जहां एक यूजर ने कमेंट कर लिखा है की- ‘सर, आप नामचीन और टैलेंटेड लोगों को सड़ेला और काला-पीला और डबल ढोलकी बोलते हो…
1689067696 275383557 858303981709768 521253239625805855 n
आप अपने चेहरे और टैलेंट के बारे में भी कुछ बताइए…वही एक यूजर ने कमेंट कर लिखा है की- आप खुद कितने बड़े इंसान है पहले वो तो बताइए, आपके अंदर कितना टैलेंट भरा पड़ा हैं। वही अब इस तरह के कमेंट कर यूजर्स लगातार केआरके को ट्रोल करते दिख रहे हैं। 
1689067711 342184582 767789374806198 8020175182051702228 n
बात दे की केआरके के इस ट्वीट से उनके फैंस काफी ज्यादा नाराज हुए हैं। बता दे की शहनाज़ का ये गाना काफी ज्यादा हिट हुआ था। साथ ही गाने में शहनाज़ की एक्टिंग की भी फैंस जमकर तारीफ करते दिखे थे। इसी के साथ गाना यूट्यूब पर जमकर ट्रेंड करता हुआ भी दिखा था। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।