KRK ने बताया किसको कर रही हैं कंगना रनौत डेट, बोले- 'ये तो लव-जिहाद है दीदी' - Punjab Kesari
Girl in a jacket

KRK ने बताया किसको कर रही हैं कंगना रनौत डेट, बोले- ‘ये तो लव-जिहाद है दीदी’

कंगना रनौत को लेकर केआरके ने एक ट्वीट किया था। हालांकि, कुछ ही देर बाद उन्होंने इस ट्वीट

एक्टर और क्रिटिक कमाल आर खान हमेशा ही सुर्खियों में छाए रहते हैं। कमाल फैंस के बीच अपने बेवाक अंदाज के लिए खास रूप से जाने जाते हैं। कमाल आए दिन किसी ना किसी स्टार पर निशाना साधते रहते हैं। ऐसे में हाल ही में कमाल आर खान ने एक्ट्रेस कंगना रनौत को लेकर कुछ ऐसा कहा है, जिसको सुनकर हर कोई चौंक जाने वाला है। 
1629181168 1612409737 kangana insta hot pics df 2
 इंडस्ट्री के लोगों से पंगा लेने वाले केआरके ने अब बॉलीवुड की ‘पंगा क्वीन’ कंगना रनौत को निशाने पर लिया है। कंगना रनौत को लेकर केआरके ने एक दावा किया है, जो कि एक्ट्रेस की पर्सनल लाइफ से जुड़ा है। 
1629181268 tgfb
कंगना रनौत को लेकर केआरके ने एक ट्वीट किया था। हालांकि, कुछ ही देर बाद उन्होंने इस ट्वीट को डिलीट भी कर दिया। केआरके ने अपने ट्वीट में क्वीन कंगना रनौत को लेकर दावा किया है कि वह इमरान नाम के एक शख्स को डेट कर रही हैं। इसके साथ ही उन्होंने ‘लव जिहाद’ को लेकर भी एक्ट्रेस को निशाने पर लिया है। केआरके ने कंगना की दो फोटोज भी ट्वीट की थीं, जिसमें वह एक शख्स के साथ नजर आ रही हैं। 
 कमाल आर खान का दावा है कि फोटो में कंगना रनौत के साथ नजर आ रहा शख्स इमरान है, जिसे इन दिनों एक्ट्रेस डेट कर रही हैं। अपने ट्वीट में कमाल राशिद खान लिखते हैं- ‘ब्रेकिंग न्यूज- कंगना रनौत इमरान नाम के एक इजिप्टियन लड़के को डेट कर रहे हीं। ये तो लव जिहाद है दीदी। आपसे ये उम्मीद नहीं थी।’ हालांकि, रात 8 बजे के करीब किए इस ट्वीट को बाद में KRK ने डिलीट कर दिया। 
1629181599 kangana ranaut leaves mumbai for home state calls her pok analogy bang on
 हालांकि कमाल ने इस ट्वीट को तेजी से हटा लिया था,लेकिन सोशल मीडिया पर इस ट्वीट के स्क्रीनशॉर्ट्स तेजी से वायरल हो रहे हैं. कई यूजर्स इस ट्वीट का स्क्रीनशॉर्ट शेयर करके केआरके पर निशाना साध रहे हैं।
1629181369 tyrer
हालांकि इस पूरे प्रकरण पर अभी तक कंगना रनौत ने कोई भी प्रतिक्रिया पेश नहीं की है। कंगना के फैंस उनके रिएक्शन का तेजी से इंतजार कर रहे हैं। आपको बता दें कि कंगना रनौत ने 28 जुलाई को ही एक शख्स के साथ फोटो शेयर की थी। कंगना ने अपने पोस्ट में शख्स का नाम ‘रिज़वान’ लिखा है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।