सलमान खान और शाहरुख खान पर केआरके के बिगड़े बोल, फैंस को घर के बाहर बुलाने के लिए करते हैं ये काम - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सलमान खान और शाहरुख खान पर केआरके के बिगड़े बोल, फैंस को घर के बाहर बुलाने के लिए करते हैं ये काम

इस बार केआरके ने बॉलीवुड के दो सुपरस्टार खान पर अटैक किया है। हालांकि शाहरुख खान और सलमान

कमाल आर खान हमेशा
अपने विवादित बयानों को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं। कभी वह राजनीति को लेकर
अपनी राय रखते नजर आते है तो कभी फिल्मी सितारों पर विवादित टिप्पणी करते हुए पाए
जाते है। केआरके को किसी ना किसी बहाने से लाइमलाइट में रहना काफी पसंद है और इसी
वजह से वह अक्सर बॉलीवुड पर वार करते रहते हैं। हालांकि इसकी वजह से वो हमेशा
ट्रोलर्स के निशाने पर भी आ जाते है। इस बार केआरके ने बॉलीवुड के दो सुपरस्टार
खान पर अटैक किया है। हालांकि शाहरुख खान और सलमान खान के फैंस ने उल्टा उन्हीं की
क्लास लगा दी है।

1651661924 dp1ohcbwsaafj6v

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है सलमान और शाहरुख की ईद की तस्वीरों पर केआरके
ने टिप्पणी की है। कमाल आर खान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से दो तस्वीरें शेयर की
है। केआरके ने पहला ट्वीट बॉलीवुड के दबंग एक्टर सलमान खान के लिए किया। केआरके ने एक्टर की पोस्ट को रिपोस्ट किया है।

इस ट्वीट
में केआरके ने एक तस्वीर शेयर की
,
जिस में सलमान खान घर की
बालकनी में दिख रहे हैं और सामने भारी संख्या में फैन्स खड़े दिख रहे हैं। 
बता दें कि सलमान ने ईद के मौके पर दो तस्वीरें शेयर की थीं, उन में से ही एक तस्वीर ये है। इस तस्वीर के साथ केआरके ने लिखा, इतने लोगों को भाड़े पर बुलाने के लिए काफी पैसे खर्च होते होंगे।

सलमान के बाद शाहरुख खान पर निशाना साधते हुए केआरके ने लिखा, ‘ये पब्लिक ऋतिक, अक्षय और आमिर के घर पर नहीं जाती, तो बुढ़ऊ एक्टर्स के घर पर क्यों आती है? और जब इनकी फिल्म थिएटर
में लगती है तो ये देखने नहीं जाते.. क्यों
? क्योंकि यहां आने के पैसे
मिलते हैं और थिएटर्स में जाने के पैसे देने पड़ते हैं।
?

1651662010 screenshot 5

दंबग खान और किंग खान की फैन फॉलोइंग तो किसी ने छुपी नहीं है दोनों ही
सुपरस्टार्स अपने फैंस के लिए काफी मायने रखते है और ऐसे में जब कोई उनके खिलाफ
कुछ बोलता या करता है तो फैंस उसे आड़े हाथों लेने से पीछे नहीं हटते है और इस बार
भी ऐसा ही कुछ देखने को मिला। केआरके के इन दोनों ट्वीट्स पर फैंस ने उन्हें ट्रोल
करना शुरु कर दिया है। साथ ही शाहरुख और सलमान के फैन्स ने उनकी जमकर क्लास भी लगा
दी है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।