केआरके ने 'गोविंदा नाम मेरा' के रिव्यू के बहाने उठाएं करण जौहर की फिल्म मेकिंग पर सवाल? - Punjab Kesari
Girl in a jacket

केआरके ने ‘गोविंदा नाम मेरा’ के रिव्यू के बहाने उठाएं करण जौहर की फिल्म मेकिंग पर सवाल?

अब ‘गोविंदा नाम मेरा’ फिल्म का रिव्यू करें के बहाने फिल्म क्रिटिक केआरके ने करण जौहर से पुरानी

कमाल आर खान उर्फ केआरके अपने ट्वीट्स को लेकर अक्सर लाइमलाइट बटोर लेते हैं। हाल ही में एक बार फिर कुछ ऐसा ही देखने को मिला जब उन्होंने करण जौहर को लेकर कुछ ट्वीट्स किए। यानी की अब केआरके के निशाने पर करण जौहर आ गए हैं जिनके मज़े लेने में केआरके ने कोई कसर नहीं छोड़ी। 
1671182793 krk diagnosed with stomach cancer actor upset over unfulfilled wish to work with big b
अब ‘गोविंदा नाम मेरा’ फिल्म का रिव्यू करें के बहाने फिल्म क्रिटिक केआरके ने करण जौहर से पुरानी दुश्मनी निकाली है। सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि करण जौहर की फिल्म मेकिंग पर भी सवाल खड़े कर डाले हैं। दरअसल, हाल ही में करण जौहर के बैनर तले बनी फिल्म ‘गोविंदा नाम मेरा’ रिलीज हुई है, जिसके बाद केआरके को एक बार फिर फिल्म मेकर को घेरने का मौका मिल गया। 
1671182813 kjo 1248
अब केआरके ने ‘गोविंदा मेरा नाम’ पर तंज कसते हुए करण को घेर लिया और इसके साथ ही उन्होंने ‘ब्रह्मास्त्र’ को भी लपेटे में ले लिया। केआरके ने बैक टू बैक 2 ट्वीट किए। अपने पहले ट्वीट में केआरके ने लिखा, ‘इस स्टोरी लाइन पर आपने कितनी फिल्में, सीरियल और वेब सीरीज देखी हैं? की एक मर्डर हो गया है और 8-10 लोगों में से किसी एक ने किया है। किलर क्लाइमेक्स मैं पकड़ा जाएगा। ये हैं ‘गोविंदा नाम मेरा’ की कहानी! अब आप समझ सकते हैं कि करण जौहर कितने अच्छे फिल्म मेकर हैं!’

अपने अगले ट्वीट में केआरके ने लिखा, ‘हे भगवान, ये मर्डर मिस्ट्री भी नहीं है। करण जौहर इसे दूसरे स्तर पर ले गए हैं। ब्रह्मास्त्र जैसी डिजास्टर देने के बाद करण ने दुनिया को साबित कर दिया है कि वो मानसिक रूप से बीमार हैं क्योंकि कोई अस्थिर व्यक्ति ही इस तरह की समय की बर्बादी वाली घटिया फिल्म बना सकता है।’ 

 

अपने इस ट्वीट में उन्होंने इस फिल्म को जीरो रेटिंग भी दी है। वहीं, अब केआरके के ये ट्वीट्स सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं। आपको बता दें, ये पहली बार नहीं है जब केआरके ने करण जौहर पर निशाना साधा है, वो इससे पहले भी कई बार उनपर वार कर चुके हैं।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।