केआरके ने सलमान खान के सामने टेके घुटने?, बोले सॉरी भाईजान पीछे से कोई और खेल कर गया! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

केआरके ने सलमान खान के सामने टेके घुटने?, बोले सॉरी भाईजान पीछे से कोई और खेल कर गया!

केआरके ने सलमान खान को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है और उनका लेटेस्ट ट्वीट देखकर लग रहा

कमाल आर खान उर्फ़ केआरके अक्सर अपने ट्वीट्स के चलते सुर्खियों में बने रहते है। ऐसा शायद ही कोई दिन होगा जब केआरके ने कोई कंट्रोवर्सिअल ट्वीट न किया हो। लेकिन इन्ही कॉन्ट्रोवर्सीज की वजह से केआरके लाइमलाइट में बने रहते है। ऐसे में एक बार फिर केआरके ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से कुछ ऐसा पोस्ट किया जिसके बाद हर तरफ उन्ही के चर्चे हो रहे है। 
1667194861 channels4 profile
अब केआरके ने सलमान खान को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है और उनका लेटेस्ट ट्वीट देखकर लग रहा है कि हमेशा बेबाकी से अपनी बात कहने वाले केआरके के सुर पूरी तरह बदल चुके है। केआरके ने शायद भाईजान सलमान खान के आगे अपने घुटने टेक दिए है। 
1667194875 salman krk 1200 1
आपको याद दिला दे, अक्सर केआरके सलमान खान पर निशाना साधते है। वो खुलेआम सलमान की फिल्मो, उनकी एक्टिंग और उनकी उम्र का मज़ाक बनाते दिखाई देते है। दोनों के बीच का विवाद इतना गहरा है कि खुद भाईजान ने केआरके के खिलाफ मानहानि का मुकदमा भी दायर किया था। लेकिन अब केआरके ने सोशल मीडिया पर सबके सामने सलमान खान से माफ़ी मांगी है और अपनी गलती कुबूल की है। 

केआरके ने लिखा, ‘मैं सभी मीडिया के लोगों को जानकारी देना चाहता हूं कि मेरी गिरफ्तारी के पीछे सलमान खान का हाथ नहीं था, जैसा कि मैंने सोचा था। पीछे से कोई और खेल कर गया। भाईजान आपको गलत समझने के लिए मै सॉरी कहता हूँ। साथ ही अगर आपको किसी भी तरह से दुख पहुंचाया हो तो मैं माफी मांगता हूं। मैं खुद से ये फैसला करता हूं कि आपकी फिल्मों का रिव्यू नहीं करूंगा।’

1667194889 krk (1)
अब केआरके के इस ट्वीट ने फैंस को कंफ्यूज़ कर दिया है। हर कोई ये देखकर हैरान है कि केआरके अचानक इतने कैसे बदल गए। लेकिन अब लोग ये देखकर काफी खुश है कि इन दोनों की गलतफहमी दूर हो गई तो अब सोशल मीडिया पर भी शान्ति बनी रहेगी।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।