सलमान खान के पॉपुलर शो बिग बॉस 13 का हिस्सा रह चुकीं शहनाज गिल जल्द ही अपना बॉलीवुड डेब्यू करने वाली हैं। हालांकि बॉलीवुड डेब्यू से पहले वो अपने चैट शो देसी वाइब्स विद शहनाज गिल को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। इस चैट में कई बॉलीवुड स्टार्स शिरकत करते नजर आ चुके हैं।
अब तक शहनाज के शो में सुनील शेट्टी, शाहिद कपूर, विक्की कौशल जैसे सितारे आ चुके हैं। हाल ही में यंग एक्ट्रेस सारा अली खान भी शहनाज गिल के शो में बतौर गेस्ट पहुंची थीं। शो के दौरान सारा और शहनाज के बीच कई सारे मामलों पर खुलकर बात की। दोनों के कई सारे वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहे हैं।
हालांकि अब शहनाज और सारा के बीच हुई बातचीत को लेकर खुद को फिल्म क्रिटिक्स बताने वाले केआरके यानि कमाल राशिद खान ने कॉमेंट किया है। केआरके का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वैसे भी ये पहली बार नहीं है केआरके अक्सर ही सेलेब्स को अपने निशाने पर लेते रहते हैं।
केआरके ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शहनाज गिल और सारा अली खान को लेकर एक ट्वीट किया है, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा- सारा अली खान के साथ शहनाज गिल का शो बहुत मजेदार था। दोनों लड़कियां बेड को लेकर काफी ऑब्सेस्ड हैं, क्योंकि दोनों पूरे वीडियो में सिर्फ बेड के बारे में बात कर रही हैं, हो सकता है कि दोनों शूट के बाद बेड पर चली गईं हो।
बता दें कि कमाल आर खान आए दिन अपने इन विवादित बयानों के चलते खबरों में बने रहते हैं। अक्सर ही कमाल राशिद खान किसी न किसी बॉलीवुड सेलेब्स को लेकर कमेंट करते हुए या फिर बयान बाजी करते हुए नजर आते हैं। सुपरस्टार सलमान खान से लेकर अक्षय कुमार, शाहरुख खान और ऋतिक रोशन को लेकर केआरके विवादित ट्वीट कर चुके हैं।
गौरतलब है कि शहनाज गिल जल्द ही सलमान खान की अपकमिंग फिल्म किसी का भाई किसी की जान से बॉलीवुड डेब्यू करने वाली हैं। शहनाज गिल के अलावा फिल्म में पलक तिवारी और पूजा हेगड़े फिल्म में लीड रोल में नजर आएंगी। वहीं, सारा अली खान इन दिनों अपनी फिल्म गैसलाइट को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं।