'हो सकता है कि शूट के बाद दोनों...'Sara Ali Khan-Shehnaaz Gill पर बोलते हुए इस एक्टर ने पार की सारी हदें - Punjab Kesari
Girl in a jacket

‘हो सकता है कि शूट के बाद दोनों…’Sara Ali Khan-Shehnaaz Gill पर बोलते हुए इस एक्टर ने पार की सारी हदें

हाल ही में शहनाज गिल के टॉक शो पर सारा अली खान बतौर गेस्ट नजर आई थीं। इस

सलमान खान के पॉपुलर शो बिग बॉस 13 का हिस्सा रह चुकीं शहनाज गिल जल्द ही अपना बॉलीवुड डेब्यू करने वाली हैं। हालांकि बॉलीवुड डेब्यू से पहले वो अपने चैट शो देसी वाइब्स विद शहनाज गिल को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। इस चैट में कई बॉलीवुड स्टार्स शिरकत करते नजर आ चुके हैं।
1681040146 320140608 539236227885529 8995513460474012665 n
अब तक शहनाज के शो में सुनील शेट्टी, शाहिद कपूर, विक्की कौशल जैसे सितारे आ चुके हैं। हाल ही में यंग एक्ट्रेस सारा अली खान भी शहनाज गिल के शो में बतौर गेस्ट पहुंची थीं। शो के दौरान सारा और शहनाज के बीच कई सारे मामलों पर खुलकर बात की। दोनों के कई सारे वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहे हैं।
1681040156 337283751 780048746813673 3278323131887496421 n
हालांकि अब शहनाज और सारा के बीच हुई बातचीत को लेकर खुद को फिल्म क्रिटिक्स बताने वाले केआरके यानि कमाल राशिद खान ने कॉमेंट किया है। केआरके का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वैसे भी ये पहली बार नहीं है केआरके अक्सर ही सेलेब्स को अपने निशाने पर लेते रहते हैं।
1681040038 new project 62
केआरके ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शहनाज गिल और सारा अली खान को लेकर एक ट्वीट किया है, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा- सारा अली खान के साथ शहनाज गिल का शो बहुत मजेदार था। दोनों लड़कियां बेड को लेकर काफी ऑब्सेस्ड हैं, क्योंकि दोनों पूरे वीडियो में सिर्फ बेड के बारे में बात कर रही हैं, हो सकता है कि दोनों शूट के बाद बेड पर चली गईं हो।
1681040179 screenshot 1
बता दें कि कमाल आर खान आए दिन अपने इन विवादित बयानों के चलते खबरों में बने रहते हैं। अक्सर ही कमाल राशिद खान किसी न किसी बॉलीवुड सेलेब्स को लेकर कमेंट करते हुए या फिर बयान बाजी करते हुए नजर आते हैं। सुपरस्टार सलमान खान से लेकर अक्षय कुमार, शाहरुख खान और ऋतिक रोशन को लेकर केआरके विवादित ट्वीट कर चुके हैं।
1681040046 unnamed
गौरतलब है कि शहनाज गिल जल्द ही सलमान खान की अपकमिंग फिल्म किसी का भाई किसी की जान से बॉलीवुड डेब्यू करने वाली हैं। शहनाज गिल के अलावा फिल्म में पलक तिवारी और पूजा हेगड़े फिल्म में लीड रोल में नजर आएंगी। वहीं, सारा अली खान इन दिनों अपनी फिल्म गैसलाइट को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।