जेल से रिहा होने के बाद KRK ने किया ये पहला ट्वीट, कहा- 'मैं बदला लेने के लिए लौट आया हूं' - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जेल से रिहा होने के बाद KRK ने किया ये पहला ट्वीट, कहा- ‘मैं बदला लेने के लिए लौट आया हूं’

बॉलीवुड के जाने-माने क्रिटिक्स कहे जाने वाले KRK यानी कमाल राशिद खान एक बार फिर सुर्ख़ियों में आ

बॉलीवुड के जाने-माने क्रिटिक्स कहे जाने वाले KRK यानी कमाल राशिद खान एक बार फिर सुर्ख़ियों में आ गए हैं। दरअसल लम्बे समय से KRK जेल में बंद थे। लेकिन अब KRK को आखिरकार जमानत मिल गयी हैं। वही जेल से बाहर आते के साथ KRK ने फिर से कुछ ऐसा ट्वीट कर दिया हैं। जिसके बाद से वो एक बार फिर से सुर्ख़ियों में बन गए हैं। वही सोशल मीडिया पर KRK का ये ट्वीट आग की तरह फ़ैल गया हैं। जहां लोग अब इस पर जमकर कमेंट भी कर रहे हैं। 
Mumbai: Versova police take KRK's custody in 2021 molestation case | Cities  News,The Indian Express
दरअसल कमाल राशिद खान उर्फ केआरके ने रविवार के कुछ देर पहले ही एक ट्वीट शेयर किया है. इस ट्वीट में उन्होंने चेतावनी देते हुए लिखा है- मैं अपने प्रतिशोध के लिए वापस आ गया हूं…वही आपको बता दे की केआरके को दो अलग-अलग ट्वीट्स के लिए गिरफ्तार किया गया था। यह मामला साल  2020 का है, जिसमें अक्षय कुमार और फिल्म निर्माता राम गोपाल वर्मा के बारे में कथित अपमानजनक ट्वीट के खिलाफ था। 
1662882135 capture
KRK gets bail in molestation case, to remain in jail for controversial  tweets
वही KRK का अब यह ट्वीट सोशल मीडिया पर आग की तरह फ़ैल गयी हैं। साथ ही KRK का ये धमकी भरा ट्वीट लोग जमकर वायरल कर रहे हैं और इसपर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। जहां कुछ लोग कमेंट कर कह रहे हैं की- ‘अब बहार आ ही गए हो तो ब्रह्मस्त्र फिल्म की रिव्यु भी देदो’। तो वही कुछ यूजर कमेंट कर लिख रहे हैं की- ‘लीजेंड इस बैक’ 
KRK drops surname Khan, he is now Kamal Rashid Kumar; fans react
वही केआरके ने अपनी जमानत याचिका में कहा कि विचाराधीन ट्वीट केवल ‘लक्ष्मी बम’ शीर्षक वाली फिल्म पर उनकी टिप्पणी थी। 
Kamaal R Khan - KRK - YouTube
उन्होंने पुलिस द्वारा लगाए गए आरोपों में से कोई अपराध नहीं किया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।