केआरके मुंबई एयरपोर्ट से हुए गिरफ्तार, सलमान नही बल्कि इरफान खान और ऋषि कपूर से जुड़ा है मामला - Punjab Kesari
Girl in a jacket

केआरके मुंबई एयरपोर्ट से हुए गिरफ्तार, सलमान नही बल्कि इरफान खान और ऋषि कपूर से जुड़ा है मामला

कमाल राशिद खान उर्फ़ केआरके बॉलीवुड फिल्मों और बॉलीवुड स्टार्स पर बेहूदा टिपण्णी करने के लिए मशहूर है।

कमाल राशिद खान उर्फ़ केआरके बॉलीवुड फिल्मों और बॉलीवुड स्टार्स पर बेहूदा टिपण्णी करने के लिए मशहूर है। चाहे कोई न्यू कमर हो या कोई सीनियर एक्टर, केआरके किसी का लिहाज़ नहीं करते। लेकिन हद तो तब पार हो गई जब केआरके ने मौत का मज़ाक उड़ाना शुरू कर दिया। जहां लोग 2 दिगज्ज कलाकारों की मौत का मातम मना रहे थे वही महान केआरके उसपर अपनी सस्ती कॉमेडी करने की कोशिशों में बिजी थे। 
1661838798 channels4 profile
जिसके बाद अब केआरके को मुंबई की मलाड पुलिस ने 2020 में उनके विवादित ट्वीट को लेकर गिरफ्तार कर लिया है। जी हां, मुंबई एयरपोर्ट पर उतरने के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। जिसके बाद आज यानि मंगलवार को उन्हें बोरीवली कोर्ट में पेश किया जाएगा। अपने ट्वीट्स के कारण केआरके विवादों में फंस गए हैं। बता दें कि केआरके के खिलाफ मलाड पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई गई थी, जिसके बाद ये कार्रवाई हुई है।
1661838807 2226889 riprishikapoorandirrfankhan 1590131869
दरअसल केआरके ने साल 2020 में बॉलीवुड के दो दिवंगत एक्टर्स इरफान खान और ऋषि कपूर पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। दोनों के निधन के बाद केआरके ने लिखा था, ‘मैं सीरियस होकर ये बात करना चाहता हूं कि मैंने कुछ दिन पहले ही कहा था, कोरोना तब तक नहीं जाएगा जब तक कुछ फेमस लोगों को अपने साथ नहीं ले जाता।’ 
1661838818 k
1661838830 ew1ymclueai4msu
उनके इस ट्वीट के बाद कमाल पर 2020 में युवा सेना की कोर कमेटी ने मलाड पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज कराई थी। इस मामले में पुलिस ने कमाल के खिलाफ सेक्शन 294 के तहत मामला दर्ज किया था।
1661838883 salman krk 1200 1
हालांकि ये पहली बार नहीं है जब केआरके किसी कानूनी पचड़े में फंसे हो। इससे पहले भी उनपर मानहानि का केस किया जा चुका है। केआरके ने सलमान खान की फिल्म राधे का निगेटिव रिव्यू दिया था, सिर्फ इतना ही नहीं उन्होंने एक्टर पर पर्सनल अटैक किया था, जिसके बाद दबंग खान ने उनपर मामला दर्ज कराया था। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।