कृति ने बताया 'दिलवाले' के सेट पर हुई थी डरावनी बात, कहा 'लगा कोई धक्का दे रहा था' - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कृति ने बताया ‘दिलवाले’ के सेट पर हुई थी डरावनी बात, कहा ‘लगा कोई धक्का दे रहा था’

हमारी बचपन से लेकर अब तक भूतो से जुडी कई यादे रही है और भूतिया फिल्मो को देखने

फिल्मो में भूत देख कर अक्सर ही हम लोग डर जाते है। उसके बात होता यूँ है की हमें कही आने जाने में भी यही लगता है की कोई न कोई हमारा पीछा ज़रूर कर रहा है।  हमारी बचपन से लेकर अब तक भूतो से जुडी कई यादे रही है और भूतिया फिल्मो को देखने के बाद तो लगता है ही जैसे ये सब रियल ही हो।  लेकिन क्या कभी अपने सोचा है की इन फिल्मो में काम कर रहे है एक्टर्स को कभी भूत मिला है ? मेरा मतलब है की कभी डर लगा हो ??
1650107230 244014809 410477700435040 635956985837502508 n
बॉलीवुड स्टार्स ने कई मौको पर ये माना है की उन्होंने कई बार कुछ अजीब सा महसूस किया है। ऐसी ही एक घटना के बारे में बताया है एक्ट्रेस कृति सेनोन ने। कृति सेनोन ने साल 2014 फिल्म हीरोपंती से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। फिल्म में उनकी एक्टिंग को काफी सराहा भी गया था।  उसके बाद कृति ने ‘बरेली की बर्फी’ , ‘लुका छुपी’ ‘दिलवाले’ और हॉउसफुल 5′ में भी नज़र आई थी। 
1650107251 240612517 261325772485050 6294478919876155073 n
उनकी आखिरी फिल्म मिमी में उनके सेरोगेट मदर के किरदार को लोगो ने खूब पसंद किया था।  कृति ने इस फिल्म से दर्शको में और अच्छी पहचान बना ली। कृति ने फिल्म दिलवाले के सेट पर हुई कुछ अजीब किस्सों के बारे बात करते हुए बताया कि ‘मेरे मेकअप आर्टिस्ट ने अपने रूम में कुछ अजीब सा महसूस किया था।  
1650107270 33876583 1842903619344803 8145826237630119936 n
उसने मुझे बताया था कि उसकी टेबल पर रखी बोतल गिर गयी थी और जब उसने उसे उस बोतल को उठाकर  फिर से  वापस टेबल पर रखा तो वह फिर गिर गयी।  जबकि न तो टेबल हिल रही थी न ही वहां  कोई हवा चल रही थी। “
1650107080 12292718 1484445315196664 309017073 n
कृति की मेकअप आर्टिस्ट ने आगे बताया “बाद में देर रात होटल रूम में मुझे  ऐसा लगा था कि कोई मुझे थक्का दे रहा हो। वो बहुत डरावना अहसास था जिसे याद करके मैं आ भी सहम जाती हूँ “। 
1650107100 247142799 214404060781383 3287483121904363430 n
कृति की आखिरी फिल्म बच्चन पांडेय थी जिसमे उनके साथ अक्षय कुमार के साथ साथ अरशद वारसी भी नज़र आये थे। साथ ही उनकी आने वाली फिल्मे भी ज़बरदस्त है। वह प्रभास के साथ ‘आदिपुरुष’ वरुण धवन के साथ ‘भेड़िया’ में और टाइगर श्रॉफ के साथ ‘गणपत में नज़र आएँगी । 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।