बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनॉन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म आदिपुरुष को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। आदिपुरुष में कृति संग बाहुबली एक्टर प्रभास लीड रोल में नजर आएंगे। कृति सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं और अपनी तस्वीरें और वीडियोज फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। इसी बीच एक्ट्रेस का एक लेटेस्ट वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिस पर लोग दिल खोलकर प्यार लुटा रहे हैं।
दरअसल, हाल ही में कृति ने फ्लाइट में इकोनॉमी क्लास में सफर किया। एक्ट्रेस के वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं जिसमें कृति का सादगी भरा अंदाज देखने को मिल रहा है। कृति से पहले कार्तिक आर्यन भी इकोनॉमी क्लास में सफर करते नजर आए थे। वायरल हो रहे वीडियो में कृति अपने आगे वाली सीट पर बैठी एक बच्ची के साथ मस्ती करती दिख रही हैं उनका ये अदांज फैंस को बहुत पंसद आया है।
इस दौरान व्हाइट कलर की ड्रेस के साथ एक्ट्रेस ने पिकं कलर का शॉल ले रखा था। कृति के वायरल हो रहे वीडियो में फ्लाइट में एंट्री करते हुए नजर आ रही हैं और दूसरे वीडियो में वो एक छोटी बच्ची के हाथ पकड़े उसके साथ मस्ती करती दिख रही हैं। इंदौर जाते हुए फ्लाइट में कृति ने अपने इस डाउन टू अर्थ नेचर से हर किसी का दिल जीत लिया है। सोशल मीडिया यूजर्स एक्ट्रेस के वायरल वीडियो पर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं।
जहां कुछ लोग कृति को बच्ची के साथ खेलता देख उनकी सादगी भरे अंदाज की ताऱीफ कर रहे हैं। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि वो कैमरे के सामने फ्रेंडली बनकर दिखा रही हैं। एक यूजर ने कॉमेंट कर लिखा, ‘वो अपने फैंस से प्यार करती हैं और वो बहुत प्यारी हैं।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘ वाह कितना प्यारा लम्हा है।’ हालांकि कुछ लोग एक्ट्रेस को ट्रोल करते हुए कॉमेंट कर रहे हैं कि वो सिर्फ कैमरे के सामने क्यूट बनने की एक्टिंग कर रही हैं।
कृति सेनॉन अपनी अपकमिंग फिल्म आदिपुरुष में माता सीता के रोल में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में साउथ सुपरस्टार प्रभास राम के किरदार में हैं और सैफ अली खान रावण बने दिखेंगे। इस फिल्म को दर्शकों के बीच अलग ही बज बना हुआ है और फैंस फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ओम राउत के निर्देशन में बनी आदिपुरुष इस साल जून महीने में रिलीज होगी। फिल्म से किरदारों का लुक भी सामने आ चुका है जिसे लेकर काफी विवाद भी देखने को मिला था।
वर्क फ्रंट की बात करें तो कृति को आखिरी बार फिल्म शहजादा में देखा गया था। आदिपुरुष के अलावा वो ‘गणपत- पार्ट 1’ में भी काम करती नजर आएंगी। उनके पास एक रोमांटिक कॉमेडी मूवी भी है, जिसका टाइटल फिलहाल डिसाइड नहीं हुआ है। फिलहाल वो फिल्म ‘द क्रू’ की शूटिंग में बिजी हैं जिसमें करीना कपूर और तब्बू भी उनके साथ लीड रोल में हैं।