इकोनॉमी क्लास में बच्ची संग खेलती दिखीं Kriti Sanon, एक्ट्रेस के सादगी भरे अंदाज पर फिदा हुए फैंस - Punjab Kesari
Girl in a jacket

इकोनॉमी क्लास में बच्ची संग खेलती दिखीं Kriti Sanon, एक्ट्रेस के सादगी भरे अंदाज पर फिदा हुए फैंस

‘आदिपुरुष’ फेम कृति सेनन हाल ही में फ्लाइट में इकोनॉमी क्लास में सफर करती नजर आईं। उनके वीडियो

बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनॉन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म आदिपुरुष को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। आदिपुरुष में कृति संग बाहुबली एक्टर प्रभास लीड रोल में नजर आएंगे। कृति सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं और अपनी तस्वीरें और वीडियोज फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। इसी बीच एक्ट्रेस का एक लेटेस्ट वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिस पर लोग दिल खोलकर प्यार लुटा रहे हैं। 
1682150681 341170813 588864429841593 5416105079889571025 n
दरअसल, हाल ही में कृति ने फ्लाइट में इकोनॉमी क्लास में सफर किया। एक्ट्रेस के वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं जिसमें कृति का सादगी भरा अंदाज देखने को मिल रहा है। कृति से पहले कार्तिक आर्यन भी इकोनॉमी क्लास में सफर करते नजर आए थे। वायरल हो रहे वीडियो में कृति अपने आगे वाली सीट पर बैठी एक बच्ची के साथ मस्ती करती दिख रही हैं उनका ये अदांज फैंस को बहुत पंसद आया है।
 1682150690 339120914 1466521167213669 1202362207313192808 n
इस दौरान व्हाइट कलर की ड्रेस के साथ एक्ट्रेस ने पिकं कलर का शॉल ले रखा था। कृति के वायरल हो रहे वीडियो में फ्लाइट में एंट्री करते हुए नजर आ रही हैं और दूसरे वीडियो में वो एक छोटी बच्ची के हाथ पकड़े उसके साथ मस्ती करती दिख रही हैं। इंदौर जाते हुए फ्लाइट में कृति ने अपने इस डाउन टू अर्थ नेचर से हर किसी का दिल जीत लिया है। सोशल मीडिया यूजर्स एक्ट्रेस के वायरल वीडियो पर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं।

जहां कुछ लोग कृति को बच्ची के साथ खेलता देख उनकी सादगी भरे अंदाज की ताऱीफ कर रहे हैं। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि वो कैमरे के सामने फ्रेंडली बनकर दिखा रही हैं। एक यूजर ने कॉमेंट कर लिखा, ‘वो अपने फैंस से प्यार करती हैं और वो बहुत प्यारी हैं।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘ वाह कितना प्यारा लम्हा है।’ हालांकि कुछ लोग एक्ट्रेस को ट्रोल करते हुए कॉमेंट कर रहे हैं कि वो सिर्फ कैमरे के सामने क्यूट बनने की एक्टिंग कर रही हैं।
1682150990 84d7afe7 961f 4297 8b7b 59e2b638eabc
1682150995 6477e929 bfcf 4bda 815b 44ef0682fc1b
कृति सेनॉन अपनी अपकमिंग फिल्म आदिपुरुष में माता सीता के रोल में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में साउथ सुपरस्टार प्रभास राम के किरदार में हैं और सैफ अली खान रावण बने दिखेंगे। इस फिल्म को दर्शकों के बीच अलग ही बज बना हुआ है और फैंस फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ओम राउत के निर्देशन में बनी आदिपुरुष इस साल जून महीने में रिलीज होगी। फिल्म से किरदारों का लुक भी सामने आ चुका है जिसे लेकर काफी विवाद भी देखने को मिला था।
1682150702 338194950 213441028034157 1466005697867639938 n
वर्क फ्रंट की बात करें तो कृति को आखिरी बार फिल्म शहजादा में देखा गया था। आदिपुरुष के अलावा वो ‘गणपत- पार्ट 1’ में भी काम करती नजर आएंगी। उनके पास एक रोमांटिक कॉमेडी मूवी भी है, जिसका टाइटल फिलहाल डिसाइड नहीं हुआ है। फिलहाल वो फिल्म ‘द क्रू’ की शूटिंग में बिजी हैं जिसमें करीना कपूर और तब्बू भी उनके साथ लीड रोल में हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।