ब्लैक कलर ज्यादातर लोगों का पसंदीदा कलर होता है, लेकिन उसके साथ अगर आप Backless Blouse कैरी करें तो ये आपके लुक्स में चार चांद लगा देगा।
अगर आप भी किसी शादी या फंक्शन में Saree पहनना चाहती हैं और कंफ्यूज हैं तो Kriti Sanon का ये Saree Outfit आपके लिए परफेक्ट है।
Kriti Sanon की ये ब्लैक साड़ी Backless Blouse के साथ परफेक्ट मैच है।
अगर आप भी ऐसी साड़ी पहन रही हैं तो आपको एक बात का ध्यान देना होगा।
अगर आपकी साड़ी पूरी ब्लैक है तो इसके साथ आप सिर्फ ब्लैक नहीं, बल्कि गोल्डन मिक्स कलर का ब्लाउज पहनें।
आप इस तरह के ऑउटफिट के साथ ज्यादा लाउड मेकअप न करें, बल्कि इसके जगह Nude Makeup को चुनें।
Jewellery में आप गले में चोकर और मीडियम साइज के Earing पहन सकती हैं।
हाथ में आप ब्रेसलेट या फिर कड़ा पहन सकती हैं, जो आपके Looks को और भी ज्यादा बेटर बना देगा।
आप जब भी इस तरह की कोई साड़ी पहनें तो इसके साथ आप अगर Backless Blouse कैरी करेंगी तो यह और भी ज्यादा जचेगा।
Kriti Sanon का ये लुक लोगों को काफी पसंद आ रहा है।