स्मोकी आईज के साथ डीप नेक ब्लैक गाउन पहन Kriti Sanon ने लूटी महफ़िल, फोटोज़ देख बढ़ा इंटरनेट का पारा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

स्मोकी आईज के साथ डीप नेक ब्लैक गाउन पहन Kriti Sanon ने लूटी महफ़िल, फोटोज़ देख बढ़ा इंटरनेट का पारा

बीती रात शांतनु निखिल के स्टोर लॉन्च इवेंट पर एक्ट्रेस कृति सेनन को स्पॉट किया गया जिस दौरान

दिन प्रतिदिन अपने कमाल अभिनय प्रदर्शन से दर्शको को खुश कर कामयाबी की सीढ़ी चढ़ने वाली एक्ट्रेस कृति सेनन के जलवे पूरे बॉलीवुड में फेमस हैं। अभिनेत्री का अभिनय जितना अच्छा हैं उतना ही अच्छा उनका ड्रेसिंग सेन्स भी माना जाता हैं। कृति कभी भी अपने किसी भी स्टाइल से आने फैंस को निराश नहीं होने देती हैं। उनका हर एक स्टाइल फैंस द्वारा काफी पसंद किया जाता हैं। 
1679124893 98750269
ऐसे ही फिर सबको अपने हुस्न के जलवे दिखती हुई एक्ट्रेस कृति सेनन को बीती रात शांतनु निखिल के स्टोर लॉन्च पर स्पॉट किया गया था। इस स्टोर लांच में कृति का वो ग्लिटरी लुक के साथ इवेंट में शानदार एंट्री मारना सबको बेहद मन भाया। वह पहुंचते उनके इस लुक ने सबका दिल मानो चुरा ही डाला। 
इंटरनेट के गलियारों में छाई कृति सेनन 
1679125073 article l 202337611325741577000
ब्लैक ग्लिटरी लुक में कृति इतनी सूंदर लग रही थी कि उनसे किसी की नज़र हटाए न हट पाए। कृति का ये लुक अब इस कदर वायरल होता नज़र आ रहा हैं कि अब इंटरनेट के गलियारों में बस उन्ही की चर्चाये सुनने को मिल रही हैं। और भला हो भी क्यों न अपने इस हॉट अवतार में कृति ने जिस तरह खुद को प्रेजेंट किया वह वाकई तारीफ के लायक तो था ही। 
डायमंड ज्वैलरी के साथ शीक लुक
1679125086 fotojet 2023 03 18t005349.624
स्टोर लॉन्च पार्टी में पहुंची कृति ने डायमंड ज्वैलरी के साथ शीक लुक को अपनाया था जिसमे वह बेहद एलिगेंट लग रही थी। अपने इस फुल लेंथ ब्लैक गाउन के साथ कृति सैनन ने मीडिया के सामने कई पोज भी दिए जिसमें वो खिलखिलाते हुए मिलियन डॉलर स्माइल देती नज़र आ रही थी साथ ही उनका वो ग्लोइंग चेहरा उनके लुक में और चार-चाँद लगा रहा था। 
1679125473 untitled project (3)
इस इवेंट के दौरान एक्ट्रेस के बेहद सारे कैंडिड मूमेंट भी कैप्चर हुए, इन तस्वीरों को फैंस का बेशुमार प्यार मिल रहा है और भर-भर के कॉम्प्लिमेंट्स भी। फैंस को कृति का ये लुक इस कदर पसंद आ रहा हैं कि वह उनसे उनके डिज़ाइनर से लेकर मेकअप आर्टिस्ट तक का नाम पूछ रहे हैं। 
ब्लैक स्मोकी आईज के साथ पहना डीप नेकलाइन गाउन 

इस शानदार इवेंट के लिए कृति ने खुद को प्रेजेंट करने में कोई कमी नहीं छोड़ी तभी तो अपने इस ब्लैक स्मोकी आईज के साथ कृति ने डीप नेकलाइन गाउन कैरी किया हुआ था, जिसके साथ उन्होंने क्लासी ज्वेल्स पहने थे अपने लुक को और भी क्लासी बनाने के लिए। बैकलेस गाउन पर उनका ये ब्लैक ट्रांसपेरेंट नेट ने इस आउटफिट को उनके लिए काफी कंफर्टेबल बनाता दिख रहा था जिससे वह इवेंट में और कम्फर्ट के साथ खुद को शो कर सकी। 
1679125099 fotojet 2023 03 18t005044.731
वही इस इवेंट को होस्ट करने वाले निखिल शांतनु के साथ भी कृति सैनन ने कई तस्वीरें क्लिक करवाई हैं। जिसके चलते ये स्टोर लॉन्च इवेंट काफी सक्सेसफुल रहा है। इस ब्लैक गाउन में मीडिया के सारे कैमरे सिर्फ कृति की ओर ही मुड़े नजर आए। इस आउटफिट में ही नहीं बल्कि एक्ट्रेस के चेहरे का ग्लो भी तस्वीरों की रंगत को बढ़ाता दिखाई दिया साथ ही उनका ये लुक इवेंट में खूब पसंद किया गया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।