Kriti Sanon ने अपने प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बन रही फिल्म की शूटिंग की शुरू, शेयर किया तस्वीर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Kriti Sanon ने अपने प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बन रही फिल्म की शूटिंग की शुरू, शेयर किया तस्वीर

बॉलीवुड की मोस्ट टैलेंटेड एक्ट्रेस कृति सेनन इस वक़्त जमकर सुर्खियां बटोर रही हैं दरअसल एक्ट्रेस की बॉक्स

बॉलीवुड की मोस्ट टैलेंटेड एक्ट्रेस कृति सेनन इस वक़्त जमकर सुर्खियां बटोर रही हैं दरअसल एक्ट्रेस की बॉक्स ऑफिस पर बैक टू बैक फ़िल्में रिलीज हो रही हैं। जो परदे पर जमकर धमाल मचाती हुई भी दिख रही हैं। ऐसे में अब कृति सेनन एक्टिंग के साथ-साथ डायरेक्शन में भी हाथ आजमाने जा रही हैं। जहां कृति अपने ही प्रोडक्शन तले बने फिल्म को डायरेक्ट के साथ-साथ एक्टिंग भी करती हुई दिखेंगे। 
1692789221 352183750 3408392916080902 6232481774243858290 n
दरअसल कृति सेनन ने अपने प्रोडक्शन हाउस ब्लू बटरफ्लाई फिल्म्स की पहली फिल्म ‘दो पत्ती’ की शूटिंग शुरू कर दी है। बता दे की एक्ट्रेस ने हाल ही अपने इस फिल्म और अपने इस प्रोडक्शन हाउस ही घोषणा अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की थी। कृति इस फिल्म में एक्टिंग तो कर ही रही हैं, साथ ही प्रोड्यूसर के तौर पर ये उनकी पहली फिल्म होगी। 
1692789423 349637093 3502861523322239 3961622714724715129 n
ऐसे में अब कृति इस फिल्म के पहले दिन की शूटिंग के दौरान काफी इमोशनल होती हुई दिखी हैं। जहां एक्ट्रेस ने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक इमोशन नोट शेयर कर अपने काम का एक्सपीरियंस साझा किया हैं। कृति ने देर रात एक इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर किया। उन्होंने जो तस्वीरें शेयर की हैं उसमें कृति को अपनी वैनिटी वैन में मेकअप टेबल पर बैठकर अपने पहले प्रोजेक्ट की स्क्रिप्ट पढ़ते देखा जा सकता है। 
 

पोस्ट को शेयर करते हुए कृति सेनन ने कैप्शन में लिखा हैं की- “दो पत्ती पर मेरे लिए शूट का पहला दिन आविष्कार करने का समय! इस बार 2 टोपी पहन रही हूं, एक्ट्रेस और प्रोड्यूसर की। जैसे ही मैं इस विशेष यात्रा की शुरुआत कर रही हूं, मेरे पेट में बहुत सारी नीली तितलियां नाच रही हैं। मेरी अब तक की सबसे चुनौतीपूर्ण भूमिका, एक कहानी जिसने मुझे इतनी गहराई से छुआ कि इसे ब्लू बटरफ्लाई फिल्म्स के लिए पहली फिल्म बनना पड़ा! ‘दो पत्ती ’ आइए एक ऐसी फिल्म बनाएं जिस पर हमें गर्व हो ! आइए जादू पैदा करें!”
1692789478 350896588 763929468549390 2949332381521930883 n
बता दे की कृति सेनन के इस फिल्म में उनके साथ काजोल भी नजर आने वाली हैं। कृति इस फिल्म से 8 साल बाद दूसरी बार काजोल के साथ स्क्रीन शेयर करने जा रही हैं।  इससे पहले कृति ने काजोल के साथ ‘दिलवा ले’ में काम किया था। ऐसे में अब दोनों को एक बार फिर से स्क्रीन पर एक साथ देखना फैंस के लिए बड़ी बात होने वाली हैं। बता दे की फिल्म ‘दो पत्ती ’ नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।