Kriti Sanon Saree: कृति सेनन इंस्पायर्ड स्टाइलिश पार्टी वियर साड़ियों को करें वार्डरोब में शामिल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Kriti Sanon Saree: कृति सेनन इंस्पायर्ड स्टाइलिश पार्टी वियर साड़ियों को करें वार्डरोब में शामिल

290053338367443475478350908319661704198110n

बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन इस साड़ी लुक में काफी खूबसूरत और स्टाइलिश नजर आ रही हैं

2904110709930723447131184972473094756912484n

ऐसे में कृति के इस एथेनिक लुक को ब्रेक करें तो उन्होंने गोल्डन कलर की बेहद खूबसूरत प्री ड्रेप्ड साड़ी को स्वीटहार्ट नेक फुल स्लीव्स ब्लाउज के साथ कैरी किया है

2903283476190041224880092283044861166394462n

इस तरह की स्टाइलिश साड़ी पार्टी फंक्शन के लिए बेस्ट ऑप्शन है, जिसे आप बिना सोचे अपने वार्डरोब में शामिल कर सकती हैं।

47043763712395052606414274651682981173293496n

खूबसूरत रंग की प्लेन शिफॉन साड़ियां बॉलीवुड इंडस्ट्री में 90 के दशक से आजतक एक्ट्रेसेज के बीच काफी पॉपुलर हैं

4701766053747358525577419855249969161277217n 1

ऐसे में अगर आप भी अपने पार्टी वियर कलेक्शन में कुछ सुपर स्टाइलिश और खूबसूरत ऐड करना चाहती हैं, तो कृति की इस खूबसूरत पिंक साड़ी को स्क्वायर नेक ब्लाउज के साथ स्टाइल कर सकती हैं

4642583695724130153168636723708429414807265n

बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन से लेकर जाह्नवी, अनन्या और दीपिका तक हर कोई इस तरह के खूबसूरत ब्लाउज को स्टाइल कर चुके हैं

46446832619467301658083782591755193620830633n

कृति के इस साड़ी लुक से इंस्पिरेशन लेकर एक वायरल पर्ल ब्लाउज के साथ अपनी पसंदीदा कोई भी ब्राइट और खूबसूरत साड़ी स्टाइल कर सकती हैं

3132151931817378244310402347149777715988230n

एक्ट्रेस कृति सेनन ने इस लुक में सुपर स्टाइलिश और बेहद खूबसूरत गोल्डन हॉल्टर नेक ब्लाउज के साथ ब्लैक कलर की सिक्विन साड़ी को कैरी किया है

3130001956694155881320131981539344421024549n

कृति इस साड़ी लुक में काफी स्टाइलिश और हॉट नजर आ रही हैं, जिसे देख आप भी इंस्पिरेशन ले सकती हैं

3133077004683098352836699142123822122819219n

ब्लैक साड़ी के अलावा भी आप गोल्डन ब्लाउज के साथ दूसरे कलर की सिक्विन साड़ी को स्टाइल कर सकती हैं

4682213675432985086203293847683849311597505n

एक्ट्रेस कृति सेनन ऐक्ट्रेस होने के साथ साथ अपना खुद का बिजनेस भी रन करती हैं

46786321212463784430798338475230246037749345n

अगर आप भी किसी खास फॉर्मल इवेंट के लिए सुपर स्टाइलिश और यूनिक साड़ी की तलाश में हैं, तो कृति के इस आउटफिट से इंस्पिरेशन लेकर इस तरह के क्लॉज नेक फुल स्लीव्स ब्लाउज डिजाइन करवाकर साड़ी को वार्डरोब में शामिल कर सकती हैं

483970237184916876830556946043003542213443642nMalaika Arora Sizzling Look: डीपनेक ब्लैक टॉप में मलाइका अरोड़ा ने बिखेरा हुस्न का जलवा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

13 + fourteen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।