Prabhas नहीं ये है Kriti Sanon के बॉयफ्रेंड का नाम! डेटिंग रूमर्स के बीच एक्ट्रेस ने सरेआम किया रिवील - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Prabhas नहीं ये है Kriti Sanon के बॉयफ्रेंड का नाम! डेटिंग रूमर्स के बीच एक्ट्रेस ने सरेआम किया रिवील

बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनॉन ने हाल ही में फैंस के साथ सवाल-जवाब सेशन किया। इस दौरान जब एक

बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनॉन आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। उन्होंने फिल्मों में अपनी एक्टिंग से हर किसी का दिल जीत लिया है और वो अपनी खूबसूरती और फैशन सेंस को लेकर भी खूब सुर्खियां बटोरती हैं। इन दिनों एक्ट्रेस अपनी हालिया रिलीज फिल्म शहजादा के चलते खबरों में छाई हुई हैं। इस फिल्म में कृति और कार्तिक आर्यन की जोड़ी एक बार फिर देखने को मिली है।
1677571618 331883385 695339029038742 8554612882908998884 n
मगर फिल्म बॉक्स ऑफिस कुछ कमाल नहीं दिखा पा रही है और फिल्म को दर्शकों की उम्मीदें पर खरी नहीं उतर पाई है। ‘शहजादा’ के अलावा कृति सेनॉन साउथ सुपरस्टार प्रभास संग अपने रिलेशनशिप को लेकर भी काफी सुर्खियों में हैं। प्रभास संग अपने डेटिंग रूमर्स के बीच हाल ही में कृति ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अपने बॉयफ्रेंड के नाम रिवील किया।
1677571747 prabhas kriti sanon dating
दरअसल, हाल ही में कृति सेनॉन ने इंस्टाग्राम पर अपने फैंस के साथ ‘आस्क मी’ सेशन किया। जहां फैंस ने अपनी फेवरेट एक्ट्रेस से कई तरह-तरह के सवाल पूछे। तो वहीं, एक फैन ने कृति से उनके बॉयफ्रेंड का नाम पूछ लिया। फैन के सवाल पर कृति ने रिएक्ट करते हुए इंस्टा पर स्टोरी लगाते हुए जवाब में लिखा, “यह एक सीक्रेट है… यहां तक कि मेरे लिए भी।” ये जवाब देने के बाद कृति जोर से हंसने लगीं।
1677572012 screenshot 1
बता दें कि फिल्म ‘भेड़िया’ के प्रमोशन के दौरान एक्टर वरुण धवन कृति को प्रभास के नाम से छेड़ते नजर आए थे, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था। इस वीडियो के सामने आने के बाद फैंस ये कयास लगा रहे थे कि प्रभास और कृति एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। वरुण के वीडियो के सामने आने के बाद फैंस काफी खुश भी हो गए थे।
1677571935 kriti sanon reveals varun dhawans most annoying habit 01
ऐसे में प्रभास संग अपने डेटिंग रूमर्स पर रिएक्ट करते हुए कृति ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा था, “यह ना तो प्यार है और ना ही पीआर है… हमारा भेड़िया रिएलिटी शो में बस थोड़ा-सा वाइल्ड हो गया था। इन रूमर्स में कोई सच्चाई नहीं है।” कृति और प्रभास की सगाई की खबरों को भी एक्ट्रेस की तरफ से खारिज किया गया था।
1677571949 330616429 511914157725650 4300340584652957014 n
खास बात ये है कि प्रभास और कृति जल्द ही फिल्म आदिपुरुष में नजर आने वाले हैं। ये फिल्म इसी साल जून महीने में रिलीज होगी। फिल्म में प्रभास राम और कृति सीता का किरदार प्ले कर रहे हैं और फिल्म में दोनों की जोड़ी पहली बार पर्दे पर दिखने वाली है। फिल्म में सैफ अली खान रावण का किरदार निभा रहे हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

12 − ten =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।