कृति ने आईफा के रेड कार्पेट पर ऑफ व्हाइट कलर का आउटफिट पहना था, उन्होंने अपने इस लुक को बहुत सी खूबसूरती से कैरी किया था
कृति के आउटफिट की बात करें तो उन्होंने लहंगे के साथ एक लॉन्ग जैकेट टाइप कैरी किया था, अपने लुक को निखारने के लिए उन्होंने हैवी गोल्ड ज्वैलरी पहनी थी
मेकअप की बात करें तो उन्होंने डार्क ब्लैक आईज की थीं और एक पोनी बनाई थी, जिसमें भी गोल्डन एसेसरी लगवाई थी
कृति के लिए ये आईफा खास रहा है, उनकी फिल्म दो पत्ती को अवॉर्ड मिला है
कृति को दो पत्ती के लिए लीडिंग एक्ट्रेस के अवॉर्ड से नवाजा गया है, उन्होंने अवॉर्ड के साथ अपनी कई फोटोज भी शेयर की हैं
कृति की इन फोटोज पर फैंस ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं, एक ने लिखा- रॉयल क्वीन. वहीं दूसरे ने लिखा- सबसे खूबसूरत
वर्कफ्रंट की बात करें तो कृति के पास इस समय कई प्रोजेक्ट्स हैं, जल्द ही उनकी नई फिल्म फैंस को देखने को मिलेगी, कृति की फिल्मों का फैंस को बेसब्री से इंतजार रहता है