लिंकअप की खबरों के बीच प्रभास की फिक्र करती दिखीं कृति सेनन, सामने आया ये वीडियो - Punjab Kesari
Girl in a jacket

लिंकअप की खबरों के बीच प्रभास की फिक्र करती दिखीं कृति सेनन, सामने आया ये वीडियो

बाहुबली फेम प्रभास स्टारर फिल्म ‘आदिपुरुष’ का टीजर रिलीज हो गया है। टीजर रिलीज के दौरान का प्रभास

साउथ सुपरस्टार
प्रभास की मच-अवेटेड फिल्म
आदिपुरुषका टीजर रिलीज हो चुका है जिसे सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल
किया जा रहा है। ओम राउत के निर्देशन में बन रही इस फिल्म की कहानी पौराणिक कथा
रामायण पर आधारित है।
आदिपुरुष टीजर भगवान राम की नगरी अयोध्या में खासतौर पर रिलीज किया गया। इस फिल्म में
प्रभास के अपोजिट एक्ट्रेस कृति सेनन नजर आएंगी। दोनों का एक वीडियो सोशल मीडिया
पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Prabhas | Kriti Sanon | Adipurush First Look-Prabhas-Kriti Sanon's  Adipurush First Look Out; Actor Transforms Into Lord Ram

दरअसल, टीजर रिलीज
के लिए फिल्म की स्टारकास्ट अयोध्या पहुंची थी। वहीं का एक वीडियो सोशल मीडिया पर
तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें डायरेक्टर ओम राउत, प्रभास, कृति और
प्रोड्यूसर भूषण कुमार सभी स्टेज पर खड़े दिखाई
दे रहे हैं। सभी पैपराजी को एक साथ पोज देते नजर आ रहे है। गर्मी और तेज लाइट की
वजह से प्रभास को पसीना आने लगता है।

Please don't leave his hand': Prabhas and Kriti Sanon leave fans gushing  over their chemistry | PINKVILLA

पोज देते हुए अचानक प्रभास अपने माथे पर आया पसीना को हाथ से पोछने लगते है। प्रभास को ऐसा करते देख तभी कृति उन्हें अपना दुपट्टा ऑफर
करती हैं। लेकिन प्रभास कुछ बोलते हुए उनका दुपट्टा  नहीं पकड़ते हैं, जिस पर कृति फिर उनकी  ओर देखते हुए मुस्कुराती हैं। इवेंट में कृति ने क्रीम कलर
का ग्लिटरी आउटफिट पहना था जिसमें वो बेहद खूबसूरत लग रही थीं। जबकि प्रभास ने क्रीम कलर का कुर्ता पैजामा पहन रखा था।

Adipurush: Prabhas, Kriti Sanon, Om Raut visit Ram Temple before teaser  launch

खास बात ये है कि बीते दिनों प्रभास और कृति के लिंकअप की खबरें सामने आई थी।
खबरों के मुताबिक दोनों एक दूसरे की कंपनी काफी एन्जॉय करते है और सेट पर भी दोनों
एक दूसरे से खूब बातें करते थे। हालांकि अभी तक इस बारे में दोनों स्टार्स की तरफ
से कोई भी बयान नहीं आया है। ऐसे में इस वीडियो को दोनों के फैंस खूब पसंद कर रहे
हैं।

आदिपुरुषमें प्रभास और कृति सेनन के अलावा सैफ अली खान
और सनी सिंह अहम रोल में नजर आएंगे। फिल्म में सैफ रावण का किरदार निभा रहे हैं
मगर उनके लुक को देख लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है। उनके लुक की तुलना लोगों ने
मुगल शासकों से कर रहे हैं तो किसी ने उन्हें रावण की जगह खिलजी बताया है।

Adipurush: Kriti Sanon to play Sita in Prabhas, Saif Ali Khan's film, gets  warm welcome | Celebrities News – India TV

बता दें कि फिल्म का बजट 500 करोड़ बताया जा रहा है। ऐसे में इस भारी भरकम बजट
की फिल्म के पोस्टर और टीजर को दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला है। इसी के
साथ टीजर के वीएफएक्स को फैन्स कार्टून फिल्मों जैसा बता रहे हैं।
आदिपुरुष12 जनवरी 2023 को
सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।