आज 29 वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही है एक्ट्रेस कृति सनोन, सेलेब्स ने दी शुभकामनायें - Punjab Kesari
Girl in a jacket

आज 29 वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही है एक्ट्रेस कृति सनोन, सेलेब्स ने दी शुभकामनायें

अभिनेत्री कृति सैनन शनिवार को 29 साल की हो गईं और इस खास मौके पर हर किसी ने

अभिनेत्री कृति सनोन शनिवार को 29 साल की हो गईं और इस खास मौके पर हर किसी ने खासकर इंडस्ट्री में उनके दोस्तों ने उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी।
1564302075 66817186 2264450380471654 1118540988486244576 n
साल 2014 में ‘हीरोपंती’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली कृति ने साल 2015 में रोहित शेट्टी की फिल्म ‘दिलवाले’ में शाहरुख खान, काजोल और वरुण धवन के साथ काम किया, लेकिन साल 2017 में आई फिल्म ‘बरेली की बर्फी’ से उन्हें खास पहचान मिली। 
1564302087 67331310 456531538500789 3141715328477110957 n
हाल ही में कृति ‘लुका छिपी’ में कार्तिक आर्यन संग नजर आईं, इस फिल्म में बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा प्रदर्शन किया। कृति ने हालिया रिलीज फिल्म ‘अर्जुन पटियाला’ में भी काम किया है। आने वाले समय में वह ‘पानीपत’ और ‘हाउसफुल 4’ में नजर आएंगी। 
1564302096 kriti
‘बरेली की बर्फी’ में कृति के सह-कलाकार रहे आयुष्मान खुराना ने उन्हें जन्मदिन की बधाई देते हुए कहा, “हैप्पी बर्थडे प्यारी सैनन! आपकी फिल्म ‘अर्जुन पटियाला’ और जो भी आप कर रही हैं उन सभी के लिए शुभकामनाएं।” 
1564302139 66347423 2277702012264902 3607103923353849109 n
‘दिलवाले’ और ‘अर्जुन पटियाला’ में कृति के सह-कलाकार वरुण शर्मा ने इस मौके पर लिखा, “पूरी दुनिया में सबसे प्यारी, अच्छी, प्रतिभाशाली, मेहनती, केयरिंग और क्यूटेस्ट ब्रो को जन्मदिन की बधाई। आपका यह साल काफी बेहतरीन रहे! आप जैसी हैं वैसी ही बनी रहे। ढेर सारा प्यार!!”
1564302151 2
सोनाक्षी सिंहा ने इंस्टाग्राम पर कृति के साथ की अपनी एक तस्वीर साझा की और लिखा, “जन्मदिन की बधाई।” 
1564302161 5

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।