बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन आज की पॉपुलर एक्ट्रेस में से एक हैं। हीरोपंति से बॉलीवुड की दुनिया में कदम रखने वाली कृति सेनन ने लुका छुपी, हाउसफुल 4, दिलवाले जैसी कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं।
वह स्क्रीन पर जितनी खूबसूरत नजर आती हैं, रियल में भी वह उतनी ही ब्यूटीफुल है। इसके पीछे मुख्य कारण है उनका स्किन केयर रूटीन।
ग्लैमरस दिखने के लिए वह सिर्फ मेकअप का सहारा नहीं लेती हैं, बल्कि वह अपनी स्किन का भी उतना ही ख्याल रखती हैं।
अपनी स्किन को पैम्पर करने और क्लीन एंड क्लीयर बनाने के लिए वे कुछआसान स्टेप्स को फॉलो करती है। जिससे उनकी स्किन बिना मेकअप के भी दमकती हुई नजर आती है।
कृति सेनन का मानना है कि सुबह उठते ही त्वचा को हाइड्रेट रखना बेहद जरूरी है। इसलिए, वे सुबह से ही अपनी स्किन को हाइड्रेटेड और मॉइश्चराइज रखती हैं।
यह कृति सेनन का फर्स्ट मॉर्निंग स्किन केयर रूटीन है। जब वह उठती हैं तो उठते ही अपना चेहरा पानी से धोना नहीं भूलती हैं। इससे आपकी स्किन अधिक दमकती हुई महसूस होती है।
स्किन को वॉश करने से पहले आपको अपने हाथों को अच्छे से धोना चाहिए। कृति भी हमेशा ऐसा ही करती हैं। इससे चेहरे पर किसी भी तरह के बैक्टीरिया ट्रांसफर की संभावना काफी कम हो जाती है।
अपनी स्किन की केयर करने के लिए फेस मास्क लगाना भी उतना ही जरूरी है। कृति सेनन भी हफ्ते में दो बार फेस मास्क जरूर लगाती हैं।
अपनी स्किन को क्लीन करने के बाद कृति सेनन टोनर लगाना नहीं भूलती है। खासतौर से, अपनी स्किन की जरूरतों को समझते हुए वह ग्रीन टी टोनर लगाती हैं।
कृति सेनन मानती हैं कि एक बार जब आप स्किन पर टोनर अप्लाई कर लेते हैं तो उसके बाद सीरम भी अवश्य लगाना चाहिए। वह अपनी स्किन के लिए विटामिन सी सीरम का इस्तेमाल करती हैं।
स्किन के लिए सिर्फ मॉइश्चराइजर ही जरूरी नहीं है, बल्कि सनस्क्रीन भी उतना ही आवश्यक है। कृति इसे बेहद अच्छी तरह समझती हैं और इसलिए वे अपने चेहरे पर मॉइश्चराइजिंग सनस्क्रीन लगाती हैं।
अपनी स्किन की ही तरह कृति अपने लिप्स को भी हाइड्रेटेड रखती हैं और इसलिए वह लिप बाम का इस्तेमाल करती हैं।