Kriti-Pulkit ने बर्फीली वादियों में मनाया New Year, दिए रोमेंटिक पोज़ - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Kriti-Pulkit ने बर्फीली वादियों में मनाया New Year, दिए रोमेंटिक पोज़

कृति खरबंदा और पुलकित सम्राट ने भारत में ही न्यू ईयर सेलिब्रेट किया है, कपल ने बर्फीली वादियों में नए साल का जश्न मनाया जिसकी झलक अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है।

image 8738465

कृति खरबंदा और पुलकित सम्राट ने श्रीनगर में अपने नए साल का जश्न मनाया, कपल ने कड़ाके की ठंड और बर्फबारी के बीच जमकर मस्ती की।

image 1773114

कृति खरबंदा ने अपने श्रीनगर वेकेशन से अपनी काफी तस्वीरें शेयर की हैं, इनमें उनके साथ पुलकित सम्राट के अलावा उनकी बहन और भांजी भी नजर आ रही हैं।

image 1999943

ब्लैक टॉप, व्हाइट स्कर्ट के साछ ओवरकोट और बूट्स पहने कृति को बर्फीली वादियों में खड़े होकर पोज देते देखा जा सकता है।

image 4743006

कृति ने तस्वीरें शेयर की हैं। इस में कपल हाथ में कुछ चीजें लेकर पोज देता दिख रहा है।

image 5970425

दूसरी तस्वीर में कृति और पुलकिस रिजॉर्ट के बालकनी में बैठे नजर आ रहे हैं। इस दौरान पुलकित अपने लेडी लव के कंधे पर सिर रखकर उनका हाथ थाने दिखाई दे रहे हैं।

image 246912

कृति ने अपनी बहन इशिता खरबंदा और भांजी के साथ भी एक फोटो शेयर की है। इसमें कृति इशिता को गले लगाए नजर आ रहे हैं।

image 4677059

एक फोटो में कृति अपनी भांजी संग शतरंज खेलती हुई नज़र आ रही है।

image 6639434

वहीं कृति ने इस दौरान न्यू इयर की और कईं झलक शेयर की

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

three − one =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।