कृति खरबंदा और पुलकित सम्राट ने भारत में ही न्यू ईयर सेलिब्रेट किया है, कपल ने बर्फीली वादियों में नए साल का जश्न मनाया जिसकी झलक अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है।
कृति खरबंदा और पुलकित सम्राट ने श्रीनगर में अपने नए साल का जश्न मनाया, कपल ने कड़ाके की ठंड और बर्फबारी के बीच जमकर मस्ती की।
कृति खरबंदा ने अपने श्रीनगर वेकेशन से अपनी काफी तस्वीरें शेयर की हैं, इनमें उनके साथ पुलकित सम्राट के अलावा उनकी बहन और भांजी भी नजर आ रही हैं।
ब्लैक टॉप, व्हाइट स्कर्ट के साछ ओवरकोट और बूट्स पहने कृति को बर्फीली वादियों में खड़े होकर पोज देते देखा जा सकता है।
कृति ने तस्वीरें शेयर की हैं। इस में कपल हाथ में कुछ चीजें लेकर पोज देता दिख रहा है।
दूसरी तस्वीर में कृति और पुलकिस रिजॉर्ट के बालकनी में बैठे नजर आ रहे हैं। इस दौरान पुलकित अपने लेडी लव के कंधे पर सिर रखकर उनका हाथ थाने दिखाई दे रहे हैं।
कृति ने अपनी बहन इशिता खरबंदा और भांजी के साथ भी एक फोटो शेयर की है। इसमें कृति इशिता को गले लगाए नजर आ रहे हैं।
एक फोटो में कृति अपनी भांजी संग शतरंज खेलती हुई नज़र आ रही है।
वहीं कृति ने इस दौरान न्यू इयर की और कईं झलक शेयर की