Kriti Kharbanda Pics: रेड बिकिनी पहन बीच पर रेत से खेलती दिखीं कृति खरबंदा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Kriti Kharbanda Pics: रेड बिकिनी पहन बीच पर रेत से खेलती दिखीं कृति खरबंदा

485341098184975778590222216676737056351736213n

एक्ट्रेस कृति खरबंदा की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर बवाल काट रही हैं, जिसमें वो बिकिनी पहने कातिल पोज देती दिखी

485448352184975779100222219068880179074550105n

कृति खरबंदा ने अपनी ये बीच लुक की तस्वीरें इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं, तस्वीरों में एक्ट्रेस का ग्लैमरस अवतार देखने को मिला

485308345184975778800222218493752749867058663n

इन तस्वीरों में कृति खरबंदा रेड बिकिनी पहने हुए बीच पर एक से बढ़कर एक पोज दे रही हैं, हर तस्वीर में उनका अलग लुक देखने को मिला

485080568184975779010222215674470571685311502n

कृति खरबंदा इन तस्वीरों में बीच पर रेत से खेलती हुई भी दिखाई दी, उनकी ये कातिल अदाएं फैंस के दिलों को लूट रही हैं

485448352184975779100222219068880179074550105n

एक्ट्रेस ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि, ‘सोमवार का मंत्र: सूरज को भिगोएँ, रेत को अपनी उंगलियों से फिसलने दें, और हमेशा-हमेशा-किसी ऐसे व्यक्ति से शादी करें जो आपके बेस्ट जानता हो’

484311559184967990830222214842463339270939112n

वहीं इससे पहले एक्ट्रेस होली पर पूल पार्टी करती हुई दिखाई दी, इन तस्वीरों में एक्ट्रेस शॉर्ट्स पहने हुए नजर आई

4847739791849679911002222143255011350935972n

कृति ने चेहरे पर गुलाल लगाकर पूल में लेटकर कई सारे पोज भी दिए थे, एक्ट्रेस की ये फोटोज भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी

484900697184967990980222216305111416039314987n

बता दें कि कृति ने एक्टर पुलकित सम्राट से शादी की है, दोनों शादी के बाद अपना क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 × four =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।