कीर्ति खरबंदा का खुलासा कभी बनना नहीं चाहती थी एक्ट्रेस, ये था ड्रीम ! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कीर्ति खरबंदा का खुलासा कभी बनना नहीं चाहती थी एक्ट्रेस, ये था ड्रीम !

अपने शानदार अभिनय से बॉलीवुड में खास पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस कीर्ति खरबंदा जितनी शानदार एक्ट्रेस है उतनी

अपने शानदार अभिनय से बॉलीवुड में खास पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस कीर्ति खरबंदा जितनी शानदार एक्ट्रेस है उतनी की बेबाक उनकी बातें होती है। ब्यूटी विद ब्रेन का टाइटल इन पर बखूबी जंचता है। 
1565783080 kriti kharbanda (1)
अभिनेत्री कीर्ति खरबंदा अपनी आगामी फिल्मों -‘हाउसफुल 4’, ‘पागलपंती’, ‘चेहरे’, और तमिल फिल्म ‘वान’ में काफी व्यस्त हैं। उनका कहना है कि वह कभी अभिनेत्री नहीं बनना चाहती थीं। 
1565783091 kriti kharbanda (2)
जी हाँ कीर्ति ने जो खुलासा किया है वो आपको हैरान कर देगा और सोच में पड़ जाएगी कि अभिनेत्री ने इस इंडस्ट्री में कैसे ये मुकाम हासिल किया जबकि वो अभिनेत्री बनना ही नहीं चाहती थी। साथ ही जो उनकी इच्छा थी वो भी जान लेते है। 
1565783097 kriti kharbanda (3)
कीर्ति ने मीडिया इंटरव्यू में बताया, “मैं कभी अभिनेत्री नहीं बनना चाहती थी, बजाए इसके मैं शादी करना चाहती थी और बच्चे पैदा करना चाहती थी। तो बात चाहे बॉलीवुड या दक्षिण की फिल्मों में काम करने की हो। मैं फिल्मों का चयन भाषा के आधार पर नहीं करती।”
1565783180 kriti kharbanda (5)
कीर्ति ने आगे कहा , ” जब मैंने वहां काम करना शुरू किया, तो दक्षिण भारतीय फिल्म उद्योग को बॉलीवुड में कदम रखने की सीढ़ी के रूप में नहीं देखा। यहां तक कि आज भी मैं जब किसी तमिल फिल्म में या एक मल्टीस्टारर बॉलीवुड फिल्म में अभिनय करती हूं तो दोनों में कोई अंतर नहीं देखती।”
1565783196 kriti kharbanda (4)
इससे पहले वह बॉलीवुड फिल्मों ‘गेस्ट इन लंदन’, ‘शादी में जरूर आना’, ‘कारवां’ और ‘यमला पगला दीवाना फिर से’ में नजर आई थीं। उन्होंने दक्षिण भारतीय फिल्म उद्योग में ‘गूगली’, ‘सुपर रंगा’, ‘ब्रुस ली : द फाइटर’ जैसी फिल्मों से लोकप्रियता हासिल की। 
1565783274 kriti kharbanda (6)
फिल्मों के अलावा वह अपने स्टाइल स्टेटमेंट के कारण मैगजीन कवर्स का पसंदीदा चेहरा हैं। मॉडलिंग की दुनिया में भी कीर्ति खरबंदा जाना माना नाम है और कई बड़े ब्रांड्स उनके पास है। 
1565783282 kriti kharbanda (7)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।