अचानक कार डोर बंद होने से कृति खरबंदा को लगी चोट, वीडियो हो रहा वायरल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अचानक कार डोर बंद होने से कृति खरबंदा को लगी चोट, वीडियो हो रहा वायरल

कृति खरबंदा अपनी फिल्मों से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में छाई रहती है। इस बार

बॉलीवुड एक्ट्रेस
कृति खरबंदा अपनी एक्टिंग के साथ साथ अपनी फिटनेस और ग्लैमरस लुक को लेकर फैंस के
बीच काफी मशहूर हैं। उनकी एक झलक पाने के लिए फैंस काफी बेताब रहते है एक्ट्रेस
भले ही कम फिल्मों में नजर आती हैं लेकिन सोशल मीडिया पर उनके चाहनों वालों की कोई
कमी नहीं है। कृति भी अपने फैंस के लिए अपनी फिटनेस वीडियो और अपने फोटोशूट फोटोज
शेयर करती रहती हैं।

1652518458 277242240 501141318384656 1096472188708092679 n

 कृति अपनी फिल्मों से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर
सुर्खियों में छाई रहती है। इस बार कृति खरबंदा किसी और ही वजह से चर्चा में बनी हुई है।
एक्ट्रेस के साथ एक हादसा हो गया है जिसका वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा
है। वीडियो को देख फैंस काफी परेशान हो गए है।

1652518435 161335283 181434520243851 4434781103979716990 n

इस वायरल वीडियो
में देखा जा सकता है कि कृति अपनी कार से उतरकर पैपराजी को पोज देने लगती है वह
अपनी कार के डोर पर ही खड़े होकर मुस्कुराते हुए पोज देती है लेकिन तभी अपनी कार
का दरवाजा अचानक से बंद होते हुए कृति के सिर पर आकर जोर से आकर लग जाता है
,
जिससे एक्ट्रेस काफी हैरान हो जाती है। कृति
फिर जल्दी से डोर को पकड़ लेती है और फिर से स्माइल करते हुए पैपराजी को पोज देते
हुए कार में बैठ जाती है।

कृति के इस
वीडियो को अभी तक 44 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। फैंस इस वीडियो को काफी
तेजी से वायरल कर रहे हैं और कॉमेंट कर वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं।
वीडियो पर फैंस ने कई प्यार भरे कमेंट्स किए है और साथ ही हार्ट और फायर वाला
इमोजी भी शेयर किए है। कुछ फैंस ने तो कॉमेंट में कृति से पुलकित के बारे में भी
सवाल किया है।

1652518170 screenshot 1

1652518176 screenshot 4

1652518182 screenshot 3

1652518188 screenshot 2

बता दें कि कृति
खरबंदा हाल ही में अपने बॉयफ्रेंड पुलकित सम्राट के साथ सलमान खान की बहन अर्पिता
खान की ईद पार्टी में पहुंची थीं। पार्टी से इस कपल का एक प्यारा सा वीडियो भी
काफी वायरल हुआ था जिसे फैंस ने काफी पंसद किया था। कपल के उस वीडियो ने भी
इंटरनेट पर काफी तारीफें बटोरी थी। कृति और सम्राट को अक्सर एक दूसरे के साथ देखा
जाता है। सोशल मीडिया पर दोनों एक दूसरे पर जमकर अपना प्यार लुटाते नजर आते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

16 − 1 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।