Krithi Shetty Saree Looks: सुपर हॉट तेलुगु एक्ट्रेस कृति शेट्टी के बेस्ट साड़ी लुक्स - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Krithi Shetty Saree Looks: सुपर हॉट तेलुगु एक्ट्रेस कृति शेट्टी के बेस्ट साड़ी लुक्स

कृति शेट्टी के साड़ी लुक्स: देखें सुपर हॉट तेलुगु एक्ट्रेस का ग्लैमरस अंदाज

3504203077925129988704217731930674223422273n

इस लुक में एक्ट्रेस कृति शेट्टी ने व्हाइट और ब्लू कांबिनेशन की बेहद खूबसूरत कॉटन प्रिंटेड साड़ी को स्टाइलिश मैचिंग ब्लाउज के साथ कैरी किया है

35079253213118492430208477462847449121276200n

कृति का ये लुक स्प्रिंग सीजन के स्पेशल इवेंट्स के लिए एकदम परफेक्ट ऑप्शन है

3506042332052111886439197940651302198497229n

आप भी किसी हल्की फुल्की स्टाइलिश साड़ी की तलाश में हैं, तो कृति का ये लुक न्यूड मेकअप और मिनिमल ज्वेलरी के साथ ट्राई कर सकती हैं

3502400036380507578742525022079573262025047n

इस तरह की प्रिंटेड साड़ियां आजकल मार्केट में ट्रेंड कर रही हैं और आसानी से उपलब्ध हैं

3762691173290242062467566317179339929454865n

इस लुक में एक्ट्रेस कृति शेट्टी ने बेहद खूबसूरत मैजेंटा पिंक बनारसी साड़ी को स्टाइलिश स्लीव लेस ब्लाउज के साथ कैरी किया है

37587720632054863430792901586304433922341478n

कृति ने बनारसी साड़ी को ट्रेडिशनल गोल्डन ज्वेलरी जैसे गोल्डन झुमके और गोल्डन नेकलेस के साथ एक्सेसराइज किया है

3758367951792237217915397344394115349348578n

कृति ने इस लुक को कंप्लीट करने के लिए सटल मेकअप बेस और पिंक न्यूड लिप्स के साथ बालों को सॉफ्ट कर्ल लुक दिया है, आप भी कृति का ये लुक छोटी बिंदी के साथ ट्राई कर सकती हैं

4192901998970389953780511828008887703115472n

एक्ट्रेस कृति शेट्टी ने इस लुक में बेहद खूबसूरत शाइनी ब्लू साड़ी को मैचिंग स्लीव लेस ब्लाउज के साथ कैरी किया है, इस खास साड़ी पर मिनिमल सिल्वर वर्क काफी खूबसूरत और स्टाइलिश लग रहा है

4186673959039553444653575203638215656581625n

कृति ने इस साड़ी लुक को डायमंड नेकपीस, ब्रेसलेट और इयरिंग्स के साथ कंप्लीट किया है, आप भी कृति के इस बेहद खूबसूरत लुक को ओपन हेयर स्टाइल के साथ कैरी कर सकती हैं

3580477439349052609255663378147074432997591n

इस लुक में एक्ट्रेस कृति शेट्टी ने बेहद खूबसूरत लेमन येलो कलर की शिफॉन साड़ी को सिल्वर व्हाइट ब्लाउज के साथ कैरी किया है

3580338977116158941066856085904038187532306n

कृती शेट्टी इस लुक में काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं, जिसे उन्होंने हैवी झुमके और मैचिंग ब्रेसलेट के साथ स्टाइल किया है

35835318313640645308078715946570535702861271n

आप भी कृति की तरह खूबसूरत और स्टाइलिश नजर आने के लिए डे इवेंट्स पर उनका लुक रीक्रिएट कर सकती हैं

3454730818197539197170253213137583350463470n

एक्ट्रेस कृती शेट्टी अपने साड़ी लुक्स को लाइट मेकअप, परफेक्ट हेयर स्टाइल और मिनिमल ज्वेलरी के साथ एक्सेसराइज करती नजर आती हैं, इस लुक में कृति ने बेहद खूबसूरत आइवरी ऑर्गेंजा साड़ी को यूनिक स्टाइल ब्लाउज के साथ कैरी किया है

34555500611816130025282211935071079724278645n

ति ने इस साड़ी लुक को कंप्लीट करने के लिए मैसी बन हेयर स्टाइल और मिनिमल ज्वेलरी को कैरी किया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twelve − four =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।